
RRB ALP Recruitment 2025 Notification Out: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. उम्मीदवार जो भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होने वाली है.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न जोनल रेलवे में कुल 9,970 पदों पर बहाली की जाने वाली है. यह भर्ती केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना (CEN) के तहत आयोजित की जाएगी. अगर आप भी रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
RRB के तहत भरे जाने वाले पद
यह भर्ती भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में असिस्टेंट लोको पायलट पदों के लिए है. सबसे बड़ी रिक्तियां ईस्ट कोस्ट रेलवे, पूर्वी रेलवे, और दक्षिण-पूर्वी रेलवे में हैं. यहां विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रिक्तियों के बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
मध्य रेलवे- 376 पद
पूर्व मध्य रेलवे- 700 पद
ईस्ट कोस्ट रेलवे- 1,461 पद
पूर्वी रेलवे- 868 पद
उत्तर मध्य रेलवे- 508 पद
उत्तर पूर्वी रेलवे- 100 पद
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे- 125 पद
उत्तर रेलवे- 521 पद
उत्तर पश्चिमी रेलवे- 679 पद
दक्षिण मध्य रेलवे- 989 पद
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे- 568 पद
दक्षिण पूर्वी रेलवे- 921 पद
दक्षिणी रेलवे- 510 पद
पश्चिम मध्य रेलवे- 759 पद
पश्चिमी रेलवे- 885 पद
मेट्रो रेलवे कोलकाता- 225 पद
कुल पदों की संख्या- 9,970
रेलवे में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री भी हो सकता है.
RRB में नौकरी पाने की आयु सीमा
RRB ALP के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई, 2025 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
RRB ALP Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
RRB ALP Recruitment 2025 Notification Out
RRB ALP 2025 के तहत ऐसे होगा चयन
कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT 1): यह चरण क्वालीफाइंग नेचर का होगा. इसमें जिसमें मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग, जनरल साइंस, एंड जनरल अवेयरनेस से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे.
कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT 2): CBT 1 के बाद जो उम्मीदवार पास होंगे, वे CBT 2 में भाग लेंगे. इसमें टेक्निकल नॉलेज एंड जनरल सब्जेक्ट्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT): यह चरण उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो CBT 2 में सफल होंगे.
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट: फाइनल चयन के लिए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे