
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में “सुरक्षा जागरूकता सप्ताह एवं प्रदर्शनी” का आयोजन 22 मार्च से 28 मार्च 2025 तक किया जा रहा हैं। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का 22 मार्च 2025 को सुरक्षा ध्वज फहराकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (कोकओवन) तुलाराम बेहेरा, महाप्रबंधक प्रभारी (कोकओवन) समीर रॉयचौधरी, महाप्रबंधक (एसईडी) संजय कुमार अग्रवाल, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा साथ ही बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आरंभ एक प्रेरक नुक्कड़ नाटक से हुआ, जिसका मंचन कोकओवन के वेलफेयर बिल्डिंग-4 के समक्ष मेसर्स सरकार एंटरप्राइज के ठेका कर्मियों द्वारा किया गया। “ओवर कॉन्फिडेंस” विषय पर आधारित इस नाटक का उद्देश्य कार्यस्थल पर मजबूत सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देना एवं “शून्य दुर्घटना” का लक्ष्य सुनिश्चित करना था।
इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों को सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। सप्ताह भर चलने वाले इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न रोचक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं
जिनमें पोस्टर प्रदर्शनी, मॉडल प्रस्तुति, निबंध प्रतियोगिता, ‘स्पॉट द हैजर्ड्स’ प्रतियोगिता, नाटक, गीत, नारे, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद, ग्लूकोमा पर कार्यशाला एवं स्वास्थ्य और प्रसन्नता पर विशेष कार्यक्रम शामिल हैं। उद्घाटन समारोह का विशेष आकर्षण “फोटो गैलरी” रही, जिसमें स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं सुरक्षा विषयक आकर्षक चित्रकला एवं पेंटिंग्स प्रदर्शित की गईं।
मुख्य महाप्रबंधक (कोकओवन) तुलाराम बेहेरा द्वारा उपस्थित अतिथियों को गैलरी का अवलोकन करवाया गया। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने अपने वक्तव्य में कलाकारों की रचनात्मकता एवं समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को अत्यंत जीवंतता से प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं। कार्यक्रम के अंत में, विभागीय सुरक्षा अधिकारी (कोकओवन) बी. सी. मंडल ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे