
दुर्ग। दिनांक 18.03.2025 को प्रार्थी श्रीमती सुमन साहू निवासी मरोदा सेक्टर भिलाई थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थिया आत्मानंद गार्डन से बच्चों के साथ घूमकर वापस घर जा रही थी उसी समय एक अज्ञात एक्टिवा बालक द्वारा रास्ता रोककर चाकू दिखाकर सोने की चैन, अंगूठी एवं कान का टाप्स लूटकर भाग गया।
की सूचना प्राप्त होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) सत्यप्रकाश तिवारी (रा.पु.से.), उप. पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अजय सिंह, थाना प्रभारी नेवई राहुल बंसल (प्रशि.भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मामलें के पतासाजी हेतु लगाया गया।
टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं आसपास दुकान, बाजार के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई एवं पूर्व में चालान हुऐ जेल से रिहा हुए आरोपियों से भी पूछताछ की गई एवं घटना के संबंध में मुखबिर लगाये गये थे।
पतासाजी के दौरान सीसीटीवी में दिख रहे संदेही के हुलिये के आधार पर मुखबिर द्वारा एक संदेही के पास मिलती-जुलती एक्टिवा होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर संदेही अर्पित साहू निवासी प्रगति नगर रिसाली को पकड़ा गया जिसे पूछताछ के दौरान अपना अपराध घटित करना स्वीकार कर बताया कि ऑनलाईन सट्टा खेलने की बुरी लत लग गई थी।
पैसे की जरूरत पूरा करने में अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 ए. डब्ल्यू. 3555 का नंबर प्लेट हटाकर चेहरे में स्कार्य बांधकर चाकू लेकर रात्रि करीब 09 बजे मरोदा सेक्टर के पास आत्मानंद पार्क में गया जहां बहुत सी महिलाये घूम रही थी जिसमें एक महिला पार्क से सोने का आभूषण पहनकर बच्चों के साथ निकली।
जिसका पिछा कर मरोदा सेक्टर डीपीएस स्कूल के पास एक्टिवा गाडी को महिला के आगे रोका एक चाकू को बच्ची के गर्दन में टिकाकर मार देने का भय दिखाकर महिला से उसके सोने का चैन, अंगूठी एवं 01 जोड़ी सोने की बाली निकलवाकर में वहां से भाग गया अगले दिन सोने के आभूषण रिसाली IIFL गोल्ड कंपनी में गिरवी रखकर 85,334रू0 प्राप्त किया।
आरोपी के निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा IIFL रिसाली से लूट की सोने की मशरूका, घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा बरामद किया गया एवं वाकू को आरोपी के गाड़ी के डिक्की से बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना नेवई से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से आर. उपेन्द्र यादव, शाहबाज खान, अनूप शर्मा एवं थाना नेवई के सउनि निगम पात्रे, प्रआर सूरज पाण्डेय, आर. रवि बिसाई, आर. चंदन भास्कर, आर. समीम खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपी का नाम –
अर्पित साहू पिता हदयाराम साहू उम्र 26 साल साकिन प्रगति नगर सड़क 08 रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग (छ.ग.)