
दुर्ग। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 25 मार्च को भक्त माता कर्मा जी की जयंती पर प्रदेश एवं क्षेत्र वासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। अपने बधाई संदेश में श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज सहित सभी समाजों द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।
आराध्य माँ कर्मा ने अपनी भक्ति भाव से साक्षात् भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। उनके जीवन से हमें श्रद्धा, भक्ति, नारी सम्मान और मानव सेवा की शिक्षा मिलती है। माँ कर्मा का विराट व्यक्तित्व हम सभी को भक्ति के मार्ग पर चलते हुए लोगों की सेवा करने हेतु सदैव प्रेरित करता रेहगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे