अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

मोटर सायकल चोरी के 04 प्रकरणो मे चोरी की मोटर सायकल जब्त….

भिलाई दुर्ग – क्षेत्र मे हो रहे वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) के द्वारा चोरी गये वाहनो के माल मुल्जिम पतासाजी के संबंध मे दिये गये दिशा निर्देश का पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं अजय सिंह उप पुलिस अधीक्षक एसीसीयु. एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे एसीसीयु. भिलाई एवं थाना भिलाई नगर पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही किया गया।

थाना भिलाई नगर के अपराध क्र. 439/2024 मे चोरी गई वाहन एच.एफ. डिलक्स क्र. CG 07 BF 5782, अपराध क्र. 476/2024 मे चोरी गयी स्कुटी होंडा एवियेटर क्र. CG 07 LZ 0547 , अपराध क्र. 480/2024 मे चोरी गये वाहन मोटर सायकल सीडी डिल्क्स क्र. CG 07 BX 8760 अपराध क्र. 32/2025 मे चोरी गयी वाहन हिरो होंडा स्प्लेंडर प्लस क्रमांक CG 07 BT 2378 के चोरी होने के संबंध मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर माल मुल्जिम का पतासाजी का प्रयास किया गया।

जिसमे एसीसीयु. की टीम के द्वारा भी पतासाजी कर आरोपी पुरुषोत्तम यादव उर्फ पुरण यादव पिता ब्रम्हा यादव उम्र 22 साल साकिन भांठापारा रुआबांधा थाना भिलाई नगर के द्वारा अपने एक अपचारी साथी के साथ मिलकर अलग अलग जगहो पर अलग अलग दिनांक को वाहन को चोरी करना स्वीकार किया।

जिसके कब्जे से 03 नग मोटर सायकल एवं 01 नग एवीयेटर वाहन को जब्त कर आरोपी एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से आरोपी को केन्द्रीय जेल दुर्ग एवं अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह मे निरुद्ध किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे एसीसीयु. से सउनि. नरेन्द्र सिंह राजपुत , आर. रोहन दुबे , आर. राजकुमार चन्द्रा , आर. चित्रसेन साहू थाना भिलाई नगर से प्र. आर. सतिश पाण्डेय , भुपेन्द्र यादव , हेमंत साहू एवं ब्रम्हानंद देशलहरे की भुमिका महत्वपूर्ण  रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button