
भिलाई- छुट्टी के दिन भी नगर निगम भिलाई में संपत्ति कर जल कर भूभटक जमा कर सकते हैं। कार्यालयीन समय में ऑफिस खुला है। सभी जोन कार्यालय, मुख्य कार्यालय में कर्मचारी बैठे हुए हैं। आप आकर के अपना संपत्ति कर, भूभाटक, जलकर एवं अन्य कर जमा कर सकते हैं। जो नौकरी पैसा है उनके लिए विशेष अवसर है, आपने छुट्टी का उपयोग करे।
मार्च से पहले संपत्ति कर जमा करने पर 18 परसेंट का ब्याज नहीं लगेगा। ₹1000 प्रतिवर्ष का अधिकार भी बच जाएंगे। बहुत सुनहरा अवसर है अपना टैक्स जमा करें, एक अच्छे नागरिक बने। आपकी संपत्ति कर से आपके लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है। फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वहां कर्मचारी बैठे हुए हैं। आपका सहयोग भी करेंगे। शनिवार, रविवार सभी छुट्टियों के दिन में ऑफिस खुला रहेगा। जल्दी करें, भीड़ से बच्चे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे