छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

ग्राम कलवर में डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न….

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की राजहरा लौह अयस्क खदान के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग के सहयोग से वन विभाग द्वारा डब्ल्यूबीएम (वाटर बाउंड मैकाडम) सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ 22 मार्च 2025 को ग्राम कलवर में विधिवत भूमि पूजन के साथ किया गया। यह महत्वपूर्ण अधोसंरचना परियोजना सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के दल्ली राजहरा लौह अयस्क समूह व कलवर लौह अयस्क खदान के वित्तीय सहयोग से प्रारंभ की गई है।

प्रस्तावित सड़क ग्राम कलवर की सीमा से प्रारंभ होकर कलवर माइंस के समीप पल्लमंडी मैदान तक बनाई जाएगी, जिसकी कुल लंबाई 2.50 किलोमीटर होगी। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाना और स्थानीय जनता को बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्ध कराना है।

इस अवसर पर जिला प्रशासन, वन विभाग तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा और कलवर खदानों के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वनमंडलाधिकारी डी.पी. साहू, अनुविभागीय अधिकारी (भानुप्रतापपुर) आई.पी. गेंद्रे, महाप्रबंधक (राजहरा माइंस, बीएसपी) अरुण कुमार, उप महाप्रबंधक (महामाया माइंस) प्रवीण कुमार राय, वरिष्ठ प्रबंधक (राजहरा) पी.के. माझगईया, प्रबंधक (सीएसआर) के.के. वर्मा तथा बीएसपी-सीएसआर से अशुतोष सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही उपवनपाल जेहेन्द्र मंडावी, दुर्गेश देवांगन एवं तेजभान सूरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

स्थानीय प्रशासन की ओर से सरपंच प्रतिनिधि धनसिंह ध्रुव, उपसरपंच रमेश सलाम, समिति अध्यक्ष उत्तम सलाम, पंचायत सचिव श्रवण सलाम तथा पंचायत सह-सचिव आनंद जैन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भूमि पूजन कार्यक्रम में गांव के पुजारी प्रण सिंह डारो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई।

इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों ने सभी हितधारकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परियोजना का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद यह मार्ग क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा और समग्र विकास में सहायक बनेगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button