
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएमएम विभाग में कर्मचारियों के बीच सुरक्षा जागरूकता प्रथाओं को बढ़ावा देने के उद्देष्य से सुरक्षा जागरूकता सप्ताह-2025 का आयोजन किया गया। इस सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित समारोह में सुरक्षा संबंधित गतिविधियां और कार्यक्रमों की श्रृंखला शामिल थी, जिसका समापन समारोह विगत दिनों मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) डी सतपथी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि देबदत्त सत्पथी ने सुरक्षा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम की सराहना की और सुरक्षित व स्वस्थ वातावरण को बनाए रखने में सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने ठेका श्रमिकों से संयंत्र में सुरक्षा संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
सीएमएम के महाप्रबंधक प्रभारी एस बलराज ने सुरक्षा प्रथम विषय पर अपने विचार साझा किए और दुर्घटना रहित कार्य वातावरण बनाने हेतु शपथ लेने का आग्रह किया। समापन समारोह के अवसर पर जे पी नायर की टीम द्वारा सुरक्षा नाटक की प्रस्तुति दी गई व सुरक्षा संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सुरक्षा सप्ताह के दौरान कार्यशालाओं, प्रदर्शनों और इंटरैक्टिव सत्रों सहित विविध सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों सहित सीएचएम-4 में ‘अग्निशमन डेमो और व्याख्यान’, सीएचएम-2 में ‘तनाव प्रबंधन’ व्याख्यान, सीएचएम-1 में ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम’, आरवीसी में ‘नागरिक सुरक्षा व्याख्यान’ तथा सीएचएम-3 में ‘व्यावसायिक स्वास्थ्य और सीपीआर तकनीक डेमो’ आदि आयोजित किये गये। साथ ही सुरक्षा संबंधित नारा, कविता, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी और निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
सीएमएम विभाग के सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) बी के बेहेरा द्वारा महाप्रबंधक प्रभारी (मैकेनिकल) सुब्रत हलधर, महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) एस के अग्रवाल सहित सीएमएम विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि बेहेरा ने जीवन के सभी पहलुओं में सुरक्षा सर्वोपरि महत्व पर जोर दिया व संयंत्र के भीतर और कार्यस्थल पर सुरक्षा कार्य प्रवृत्ति को अपनाकर कार्य करने का आव्हान किया और अपने सुझाव दिए।
कार्यक्रम के संयोजक महाप्रबंधक (सीएमएम) जी श्रीनिवास राव जीएम तथा सहायक महाप्रबंधक (सीएमएम) ए एन भावे रहे।
छह केंद्रीय विभागों सीआरएम, सीएचएम और आरवीसी का सीएमएम विभाग में विलय के पष्चात पहली बार विभागीय सुरक्षा जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया। सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में विभागीय कर्मियों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभागिता दर्ज की और कार्यषालाओं के माध्यम से आवष्यक जानकारी प्राप्त की।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे