
BHU Recruitment 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. इसके लिए बीएचयू ने ग्रुप C पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, वे बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बीएचयू के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
बीएचयू के इस भर्ती के माध्यम से कुल 199 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार का मन बीएचयू में नौकरी पाने का है, तो 22 अप्रैल तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वे सबसे पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
बीएचयू में कौन कर सकता है आवेदन
जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सेकेंड डिवीजन के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में कम से कम छह महीने का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
BHU में फॉर्म भरने के लिए देना है आवेदन शुल्क
सामान्य, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपये (गैर-वापसी योग्य)
SC/ST/PwBD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: शुल्क नहीं लगेगा.
भुगतान ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या UPI से किया जा सकता है.
BHU में नौकरी पाने की आयु सीमा
सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा: 18 वर्ष से 30 वर्ष
OBC उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा: 18 वर्ष से 33 वर्ष
SC/ST उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा: 18 वर्ष से 35 वर्ष
बीएचयू में ऐसे होगा सेलेक्शन
BHU उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन-चरणीय प्रक्रिया अपनाया जाएगा. इसमें निम्नलिखित चरण शामिल है.
लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों की जनरल नॉलेज, मैथमेटिकल एबिलिटी, अंग्रेजी और संबंधित विषयों की योग्यता पर आधारित होगी.
कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट: इसमें MS Office (Word, Excel, PowerPoint) और अन्य आवश्यक कंप्यूटर स्किल का मूल्यांकन किया जाएगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंक
BHU Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
BHU Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने का लिंक
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ निम्नलिखित पते पर भेजना होगा.
रजिस्ट्रार,
रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल,
होलकर हाउस, बीएचयू, वाराणसी – 221005 (उत्तर प्रदेश)
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे