छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

सर्विसेस जोन में शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सर्विसेस जोन के अंतर्गत आने वाले विभागों हेतु पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 21 मार्च 2025 को संयंत्र भवन स्थित मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी के सभागार में किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

समारोह में जुलाई से सितंबर 2024 के लिए अग्निशमन विभाग के कनिष्ठ प्रबंधक देबाशीष भट्टाचार्जी को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया तथा तनिश कुजूर (ईएमडी), दीपक शुक्ला (आरएमडी), उदयराम नेताम (एमआरडी), पुरुषोत्तम राव (फायर ब्रिगेड) और श्वेतांक सिंह (पीपीसी) कर्म शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत कार्मिकों को उपहार, प्रमाण पत्र एवं उनके जीवन साथी हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) तुषार कांत ने अपने संबोधन में सर्विसेस के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों में कार्यस्थल से संबंधित चुनौतियों एवं सुरक्षा पहलुआंे से अवगत कराया। उन्होंने उत्तम कार्य प्रदर्षन हेतु सभी पुरस्कृत कर्मियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपने सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया।

समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (एम आर डी) सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) पी वी वी एस मूर्ति, अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय धवस, महाप्रबंधक (आरएमडी) रंजन भारती, तथा महाप्रबंधक (पीपीसी) जी वी राव उपस्थित रहे। उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुरस्कार विजेताओं को बधाईयां दी और उन्हें आगे भी इसी प्रकार लगन से कार्य करते हुए सहकर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के महत्व और उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-सेवाएं) श्रीमती जया राय द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन- सेवाएं) डॉ उपेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी साजिद हुसैन खान, नीरज गुप्ता और सुश्री प्रिया ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

शिरोमणि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल में सुरक्षा मानदंडों के साथ संसाधनों के बेहतर उपयोग द्वारा संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील अधिकारियों व कार्मिकों का सम्मान करना है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button