
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत महामाया लौह अयस्क खदान से सम्बद्ध गांव इमलीपारा में 20 मार्च, 2025 को 7 दिवसीय ग्रामीण क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (राजहरा माइंस) अरुण कुमार, उप महाप्रबंधक (राजहरा-महामाया माइंस) शिवेश कुमार, उप महाप्रबंधक (आईओसी-राजहरा) मनीष जायसवाल, उप महाप्रबंधक (राजहरा माइंस) प्रवीण कुमार रॉय, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े एवं वरिष्ठ प्रबंधक (आईओसी-राजहरा) सुशील कुमार सहित ग्राम पंचायत कुमुड़कट्टा के सरपंच डोमेन्द्र कोर्राम, महामाया खेल समिति के अध्यक्ष सोहित मांडवी तथा संयोजक कमलकांत नेताम उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्षन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। उद्घाटन समारोह के अवसर पर बालिका कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 7 दिन तक चलने वाले इस क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट तथा रस्सा कसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस खेल प्रतियोगिता में महामाया लौह अयस्क खदान से सम्बद्ध गांव कुमुड़कट्टा, इमलीपारा, महामाया, नालकसा, आड़ेझर, कोटागांव, कोपेडेरा के खिलाड़ी भाग लेकर अपने खेल कौषल का प्रदर्शन करेंगे। खदान क्षेत्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु संयंत्र द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
खेलों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान हैं। यह न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सामूहिक खेलों से नेतृत्व कौशल का विकास होता हैं। खेल, महत्वपूर्ण जीवन कौशल जैसे समय का प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और टीमवर्क सिखाता है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे