छत्तीसगढ़दुर्ग

उड़नदस्ता दल द्वारा 09 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण….

दुर्ग / माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी 10वीं परीक्षा 2025 के अंतर्गत 21 मार्च 2025 को आयोजित तृतीय भाषा-संस्कृत (90), उर्दू (72) विषय पेपर के दौरान जिले के 04 उड़नदस्ता दल द्वारा 09 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी केन्द्र में अनुचित साधन का उपयोग नहीं पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार अरविन्द कुमार मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा 03 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

जिसमें 141038 शा.म.ग.उ.मा.वि.दुर्ग, 141081 तकियापारा, 141003 शा.तिलक कन्या उ.मा.वि. दुर्ग शामिल है। श्रीमती सीमा नायक सहायक संचालक प्रभारी अधिकारी दुर्ग द्वारा 03 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें 141019 सेजेस चंदखुरी, 141055 उमरपोटी, 141015 मरोदा टैंक शामिल है।

प्रदीप कुमार महिलांगे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन द्वारा 02 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें 141125 सेजस रानीतराई, 141138 ओदरागहन तथा कैलाश साहू विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा द्वारा 01 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें 141095 सेजस अहिवारा शामिल है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button