
दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर जी द्वारा लगातार क्षेत्र की जन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं जी वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी को अवगत कराया उनके मांग को सहजता स्वीकार करते हुए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर प्रेषित प्रस्ताव पर संलग्न सूची अनुसार 63 कार्यों की संपादन हेतु ₹503.40 लाख रुपए की स्वीकृति क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों जैसे क्षेत्र के गांव की गलियों का सीमेंटीकरण, सामुदायिक भवन,
हाई मास्क लाइट, मॉडल जैत खाम निर्माण, पूल – पुलिया, पहुंच मार्ग स्कूल भवन आंगनबाड़ी भवन, मिनी गार्डन निर्माण, सामाजिक भवन ,खेल ग्राउंड, विभिन्न गलियों में नाली निर्माण कार्य,अन्य मूलभूत आवश्यकता पूर्ण कार्य के लिए प्रदान किया गया।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मुख्य मंत्री व वित्त मंत्री जी को धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए कहा श्रद्धेय अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया है और हमारा संकल्प है कि-हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को संवारेंगे. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार साथ साथ अब नगरीय निकायों और पंचायतों में भी हमारी ट्रिपल इंजन सरकार है।
केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ को भरपूर समर्थन मिल रहा है. हाल ही में केंद्र सरकार ने सड़क और हवाई कनेक्टीविटी के साथ-साथ कई रेल परियोजनाओं की भी मंजूरी दी हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में ही मोदी की गारंटी के ज्यादातर कामों को पूरा कर लिया है।
सबका साथ-सबका प्रयास और सबका विकास के क्रम में दुर्ग जिले में विकास का पहिया अब तेजी से घूम रहा है। आगे श्री चंद्राकर ने कहा जन आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर हमारी सरकार पुरी प्रतिबद्धता के साथ, लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का काम कर रही है हमारी सोच अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचना है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे