छत्तीसगढ़भिलाई

सेल-एमटीआई और आईआईएम लखनऊ के बीच शैक्षणिक सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर….

भिलाई- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के मानव संसाधन विकास संस्थान (एमटीआई) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के बीच शैक्षणिक सहयोग हेतु एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर 19 मार्च 2025 को हस्ताक्षर किए गए। यह कार्यक्रम सेल के कॉरपोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) के के सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। समझौता ज्ञापन पर कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक (एचआर-एल एंड डी), संजय धर तथा अध्यक्ष, प्रबंधन विकास कार्यक्रम, प्रोफेसर सब्यसाची सिन्हा ने हस्ताक्षर किए।

समारोह में सेल निगमित कार्यालय के कार्यपलक निदेशक (एचआर), बी एस पोपली, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर), कॉरपोरेट कार्यालय/सेल, मानस राठ और महाप्रबंधक, प्रबंधन विकास कार्यक्रम, सुश्री अंजू शर्मा भी उपस्थित रहीं।यह स मझौता ज्ञापन सेल और आईआईएम लखनऊ के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की रूपरेखा प्रस्तुत करता है।

इसमें विशेष रूप से सेल अधिकारियों के लिए अनुकूलित नेतृत्व विकास कार्यक्रमों का आयोजन, एक-दूसरे को शिक्षकीय सहयोग प्रदान करना तथा आईआईएम लखनऊ के ओपन एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम्स में नामांकन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, दोनों संस्थानों के बीच संयुक्त शोध कार्य, केस स्टडी का विकास एवं प्रकाशन, और तृतीय पक्ष (Third Party) के लिए संयुक्त परामर्श जैसी गतिविधियों में भी सहयोग की योजना है।

यह सहभागिता सेल की समग्र ‘लर्निंग एंड डेवलपमेंट (एल एंड डी) स्ट्रैटेजी’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों को रणनीतिक दृष्टिकोण, नेतृत्व क्षमता तथा तकनीकी विशेषज्ञता से सशक्त बनाना है, जिससे संगठन में विकास और नवाचार को गति मिल सके।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button