
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण कर सड़क पर पुराने कंडम गाड़ी रखने वालो पर निगम के राजस्व की टीम कार्यवाही कर रही है। सर्वप्रथम सभी गाड़ी मालिको को नोटिस दिया जा रहा है, जिन गाड़ियो के कोई मालिक नहीं मिल रहे है, उनके उपर भी नोटिस चस्पा किया जा रहा है।
यातायात विभाग के सहयोग से रोड के किनारे खड़े गाड़ियो को जप्ती बनाया जायेगा। जिस किसी की भी गाड़ी होगी, नम्बर के आधार पर आरटीओ विभाग से उन्हे आर्थिक दण्ड निर्धारित किया जायेगा। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय प्रतिदिन की भांति जब क्षेत्रों का निरीक्षण करने जाते है।
तो स्थानीय लोगो द्वारा शिकायत की जाती है कि वर्षो से पुरानी कंडम गाड़ियाॅ खड़ी है। गैरेज वाले रख दिये है, लेकर भी नहीं जा रहे है। इससे सड़क और निगम की जगह दोनो पर अतिक्रमण होता है। आवागमन बाधित होता है, दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
मुख्य मार्ग, सर्विस मार्ग, चैंक चैराहो के किनारे इस प्रकार की गाड़ियाॅ पड़ी रहती है। इस संबंध में आयुक्त पाण्डेय द्वारा सभी जोन के सहायक राजस्व अधिकारी को निर्देशित किये है कि अपने-अपने जोन क्षेत्रों में पुरानी गाड़ियो के मालिको को पहले नोटिस दे, उसके बाद यातायात विभाग के सहयोग से संबंधित वाहनो को जप्ती बनाने की कार्यवाही करें।
जोन-01 के सहायक राजस्व अधिकारी प्रशन्न तिवारी, जोन-02 के शरद दुबे, जोन-03 के बसंत देवांगन, जोन-04 के बालकृष्ण नायडू एवं जोन-05 के अनिल मेश्राम अपने-अपने क्षेत्र में कार्यवाही करना शुरू कर दिये है, इसकी रिपोटिंग सभी जोन आयुक्त करेगें। जोन आयुक्त रिपोटिंग लेकर आयुक्त पाण्डेय को करेगें। एक सप्ताह का समय सभी गाड़ी मालिको को दिया गया है, ततपश्चात कार्यवाही करना शुरू कर दी जायेगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे