
भिलाई / दिनाक 17.03.25.2025 मुखबिर से सुचना मिली की एक व्यक्ति पुराना सब्जी मंडी राधिका नगर में चाकु दीखाकर डराते हु आने जाने को मॉ बहन कि अश्लील गाली गलौज देकर मार देने की धमकी देते हुए डरा धमका रहे है, की सुचना मिलने पर घारा सदर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। हालात को वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला द्वारा चाकु बाजी एवं गुडा गर्दी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ एवं चाकु बाजी एवं गुडा गर्दी पर प्रतिबंध लगाने के निर्देशन प्राप्त है.
अपराध क्रमांक 294/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के का पुराना सब्जी मंडी राधिका नगर में चाकु दीखाकर आने जाने को माँ बहन कि अश्लील गाली गलौज देकर मार देने की धमकी देते हुए डरा धमका रहा है, कि सुचना पर घेराबंदी कर पकड़ कर एक स्टील का चाकु जप्त कर नाम पुछने पर अपना नाम अजय गजभिये पिता मनोज गजभिये उम्र 22 साल निवासी रमन मोहल्ला संजय नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा, सउनि अजय शंकर अविनाशी आरक्षक शुर्य प्रताप, दुर्गेस राजपुत का विशेष योगदान रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे