chhattisgarhछत्तीसगढ़भिलाई

प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार…

भिलाई / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में जिला दुर्ग में अवैध मादक पदार्थ एवं नशीली दवाईयो की बिक्री करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी अभियान कार्यवाही चलायी जा रही है।

इसीक्रम में दिनांक 17.03.2025 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि कैम्प-1 वृंदा नगर शुलभ शौचालय के पास ट्रांसफार्मर के पीछे एक व्यक्ति रंग सावला कद लगभग 5 फीट 5 इंच पतला दुबला आरेंज कलर का टी शर्ट एवं काले कलर का लोवर पहना है एक आरेंज कलर के प्लास्टिक के झिल्ली में अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री कर रहा है की सूचना पर उनि0 अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान कैम्प-1 वृंदा नगर शुलभ शौचालय के पास ट्रांसफार्मर के पास पहुॅचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम किरण कुमार रात्रे पिता प्रकाश रात्रे उम्र 30 वर्ष साकिन कैम्प-1 वृंदा नगर शुलभ के पास थाना वैशाली नगर का निवासी होना बताया।

आरोपी के कब्जे से एक गुलाबी कलर के जैसा प्लास्टिक के झिल्ली में रखा प्लास्टिक का परदर्शी सफेद छोटा जिपर वाला झिल्ली कुल 11 नग जिसमें प्रत्येक में मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ वजनी 50 ग्रम तथा गांजा बिक्री रकम 1000/- रूप्ये को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया।

आरेापी से मादक पदार्थ गांजा के संबंध में मेमोरण्डम कथन लेकर पूछताछ करने पर बताया कि लगभग 02-03 माह पहले वृंदा नगर कैम्प-1 शासकीय स्कूल के पीछे रहने वाला विनोद तिवारी मुझे गांजा बिक्री करने के लिये खुला एवं पुड़िया बनाकर देता है प्रत्येक झिल्ली में 50 ग्राम होता है जिसको 100 रूप्ये में बिक्री करना तथा विनोद तिवारी अपने घर में मादक पदार्थ गांजा रखा होना बताया जो अभी गांजा के बिक्री रकम को लेने हेतु इंदिरा गांधी कॉलेज के पास बैठा है।

बताये जाने पर पुलिस टीम आरोपी किरण रात्रे को साथ लेकर इंदिरा गांधी कॉलेज की ओर रवाना हुआ जहॉ पहुॅचने पर आरोपी के बताये अनुसार मौके पर पहुॅचकर विनोद तिवारी को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी किरण कुमार रात्रे द्वारा बताये गये मेमोरण्डम कथन से अवगत कराकर पूछताछ करने पर गांजा एवं नशीला टेबलेट अपने घर में रखना स्वीकार किया।

आरोपी विनोद कुमार तिवारी से मादक पदार्थ के संबंध में ममोरण्डम कथन लेकर पूछताछ करने पर बताया कि लगभग 04 माह पहले जेल से छुटने के बाद राजनांदगाव जाकर रेल्वे स्टेशन के पाास एक अज्ञात महिला जिसका नाम नही जानता से गांजा की पुड़िया लाकर बेचना तथा इसी प्रकार मोहदापारा रायपुर के बड़ी मस्जिद के पास से अज्ञात लड़का से नशीला टेबलेट नाईट्राजेपाम लेकर बेचना बताया।

आरोपी विनोद तिवारी द्वारा मेमोरण्डम कथन में अपने घर में मादक पदार्थ गांजा एवं नशीला दवाईयो को रखने से पुलिस टीम आरोपी विनोद तिवारी के साथ उनके घर गई जहा से अपने घर के सीढ़ी के नीचे छुपाये सफेद पीला कलर के थैा में रखा हुआ खुला गंाजा लगभग एक किलो से अधिक एवं उसी झिल्ली में रखा हुआ 1000/- रूप्ये बिक्री रकम एवं हरे कलर के बैग मे ंरखा नशीला नाईट्रापेजाम टेबलेट 53 पत्ता प्रत्येक में 10 नग कुल 430 पत्ता एवं 06 नग मोबाइल एवं एक सैमसंग कम्पनी का टेैब तथा एक वेट मशीन को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में

अप0क्र0-62/2025 धारा 20

(ख), 8, 21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी

(01) किरण रात्रे पिता प्रकाश रात्रे उम्र 30 वर्ष साकिन कैम्प-1 वृंदा नगर शुलभ के पास वैशाली नगर

(02) विनोद तिवारी पिता मारकण्डे तिवारी उम्र 36 वर्ष साकिन वृंदा नगर कैम्प-1 शासकीय स्कूल के पास भिलाई थाना वैशाली नगर

को दिनांक 18.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button