कैरियररोजगार

Indian Oil: बिना परीक्षा इंडियन ऑयल में भर्ती होने का मौका, 12वीं पास भी करें अप्‍लाई

Indian Oil: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)में 200 पदों पर भर्तियां निकली हैं. ये वैकेंसी 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास उम्‍मीदवारों तक के लिए हैं. अगर आप भी इन पदों पर अप्‍लाई करना चाहते हों, तो सबसे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट iocl.com पर पूरी डिटेल्‍स चेक कर लें.

मार्केटिंग डिवीजन में वैकेंसी

ये भर्तियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के मार्केटिंग डिवीजन में निकली हैं. इंडियन ऑयल के नॉर्थन रीजन में अप्रेंटिस की सीधी भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफ‍िकेशन इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जारी किया गया है.

Indian Oil Vacancy 2025: कहां के लिए हैं ये भर्तियां

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली ये भर्तियां दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए हैं. वैकेंसी इंडियन ऑयल के टेक्नीशियन, ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस की यह वैकेंसी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों फील्‍ड के लिए निकली है.

Indian Oil Application: कौन कर सकता है अप्‍लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिसशिप के लिए अलग अलग योग्‍यताएं निर्धारित की गई हैं. टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए डिप्लोमा पास उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं. इसी तरह ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आईटीआई पास अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए बीबीए, बीए, बी.कॉम, बी.एससी वाले अप्‍लाई कर सकते हैं.

12वीं पास उम्‍मीदवार डेटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन पदों के लिए जो योग्‍यता तय की गई है, उसमें सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल उम्‍मीदवारों के कम से कम 50% अंक होने चाहिए, वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45% अंक होना जरूरी है. इन पदों पर सेलेक्‍शन मेरिट बेसिस पर होंगे. जहां तक एज लिमिट की बात है उम्‍मीदवारों की उम्र 18 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

कैसे करें अप्‍लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL)में निकली अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को सबसे पहले IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा. इसके होम पेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करन के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन लिंक होगा. लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.अपने अकाउंट में लॉग इन करके फॉर्म भरना होगा.जिसके बाद इसे फॉर्म सब्मिट करना होगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button