छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

एचएससीएल कॉलोनी स्थित बीएसपी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया…..

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा दिनांक 19 मार्च 2025 को एचएससीएल कॉलोनी, रूआबांधा स्थित बीएसपी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई माननीय एस्टेट न्यायालय, मरोदा सेक्टर, भिलाई एवं माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन पर की गई।

अवैध कब्जाधारियों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन नहीं किए जाने के कारण निष्कासन की यह कार्यवाही प्रारंभ की गई। पूरी कार्रवाई कार्यपालक दंडाधिकारी वसुमित्र दीवान के निर्देशन में तथा कोतवाली थाना के पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।

उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त विवादित भूमि के कुछ हिस्सों से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे। न्यायालय के आदेशानुसार, भूमि विभाग द्वारा चिन्हांकित अतिक्रमित क्षेत्रों में अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान भवन की चारदीवारी से सटी लगभग 3,000 वर्ग फीट भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

यह कार्रवाई भूमि अनुभाग, प्रवर्तन शाखा, टाउन इंजीनियरिंग तथा जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न की गई। कार्रवाई के दौरान बीएसपी के भूमि अनुभाग के सहायक प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, डाकेश्वर पारगनिहा, त्रिभुवन कौशिक, दामोदर राव, टाउन इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी श्रीधर, जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक प्रबंधक मुकुंददास माणिकपुरी, प्रवर्तन शाखा के अधिकारी व कर्मचारी, सुपरवाइजरी स्टाफ एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button