
दुर्ग / कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग में औषधीय, सुगंधीत एवं मसाला फसलों धनिया, हल्दी पर 18 मार्च 2025 को होने वाला एक दिवसीय प्रशिक्षण अब 19 मार्च 2025 बुधवार को आयोजित है।
इस निःशुल्क प्रशिक्षण में इच्छुक किसान भाई को कृषि विज्ञान केन्द्र के फार्म पर अजवाईन, धनिया एवं हल्दी का जीवन्त प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा। अपना पंजीयन मोबाईल नं. 9425213284 एवं 9669066314 पर कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा (अ) दुर्ग से सम्पर्क कर सकतें हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे