छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

विधायक गजेन्द्र यादव ने कानून-व्यवस्था और तकनीकी सुरक्षा को लेकर सदन उठाई आवाज

दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी और सुरक्षा से संबंधित मांग किये। उन्होंने विधानसभा सदन में विष्णुदेव साय के सुशासन में बदलते बस्तर की प्रशंसा किये। जेल बंदियों के कौशल प्रशिक्षण, होमगार्ड के जवानों की सुविधा बढ़ाने, तैराक प्रशिक्षण सहित कई गंभीर विषयो पर अपनी बात रखे।

विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के षष्ठम सत्र में शहरों में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए बात रखी। शहरों को पुलिस विभाग के अधीन सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाए, जो एक सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से जुड़े हो, इसका उद्देश्य अपराध दर में कमी लाना और कानून-व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाना है।

संवेदनशील क्षेत्रों, प्रमुख चौकों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और मुख्य मार्गों पर इन कैमरों की तैनाती की जाए, ताकि संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी कर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की शासन ने बजट में 5 नये जिले में साइबर थाने की घोषणा किये है उसका आभार जताये।

साथ ही सभी संभाग मुख्यालय के प्रमुख चौक चौराहो में जगह चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग किये जिससे पुलिस को अपराधी तक जाने में सहयोग मिले। इसके लिए पृथक से साइबर सेल और कंट्रोल यूनिट बनाने मांग किये। जेल में बंदियों को प्रशिक्षण मिलता है उसे मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से जोड़ना सरकार का बहुत बढ़िया फैसला है।

इससे अब उन्हें प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र मिलेगा, इससे उनके जीवन में नया प्रगति आएगा। अब तक बंदियों को जेल में प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र नहीं मिलने से समस्या होती थी। विधायक गजेन्द्र यादव ने विधानसभा के सदन में जेल बंदियों को रोजगार उनमुखी प्रशिक्षण में गौशाला को व्यापक रूप से बढ़ाने का आग्रह किये ताकी गौ सेवा के साथ दूध और गोमूत्र से प्राकृतिक आधारित कार्य होने उनके जीवन बड़ा बदलाव आएगा।

इसके अलावा नगर सैनिक ( होमगार्ड) के जवानों को और सुविधाएं प्रदान करने सदन अपनी बात रखे। हर घटना दुर्घटना में वे तत्परता से ड्यूटी करते है। इसके अलावा उन्होंने नदी तालाबों में डूबने से होने वाली मृत्यु की घटना को नियंत्रित करने युवाओ को हर साल गर्मी के सीजन में समर कैम्प के तहत तैराकी का प्रशिक्षण प्रदान करने की मांग किये।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button