छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

उदासीन प्रशासन से परेशान हो शुरू किया स्वयं मरम्मत कार्य….

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किया पुलिया का संधारण कार्य शुरू

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर की पुलिया की मरम्मत का कार्य स्वयं के संसाधनों से संपन्न किया है। यह पुलिया तांदुला नहर पर स्थित है, जो औद्योगिक क्षेत्र भिलाई और हथखोज, ट्रांसपोर्ट नगर को जोड़ती है। पुलिया की स्थिति लंबे समय से जर्जर थी, जिससे भारी वाहनों और स्थानीय नागरिकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

उदासीन प्रशासन से परेशान हो शुरू किया स्वयं मरम्मत कार्य....

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि भिलाई नगर निगम और छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा समय पर मरम्मत न होने के कारण एसोसिएशन ने स्वयं इस कार्य को करने का निर्णय लिया।

एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक मरम्मत कार्य में सक्रिय रूप से शामिल रहे। यह पहल एसोसिएशन की सामाजिक जिम्मेदारी और समुदाय के प्रति समर्पण को दर्शाती है।

एसोसिएशन ने बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक कर बोरिया गेट में पार्किंग की व्यवस्था, वीटीएस की कमी, सप्लाई की छोटी गाड़ियों के लिए अलग गेट की व्यवस्था तथा सभी गाड़ियों के सुव्यवस्थित आवागमन के लिए चर्चा की। बीएसपी प्रबंधन ने पार्किंग के लिए स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसोसिएशन के सहयोग की अपेक्षा की।

इन सभी प्रयासों से स्पष्ट होता है कि भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन न केवल अपने सदस्यों के हित में बल्कि समाज की भलाई के लिए भी सक्रिय रूप से कार्यरत है। उनकी यह प्रतिबद्धता अन्य संगठनों के लिए प्रेरणास्रोत है और समाज में सहयोग और सद्भावना की भावना को प्रोत्साहित करती है।

उदासीन प्रशासन से परेशान हो शुरू किया स्वयं मरम्मत कार्य....

गौरतलब बात यह है कि उक्त पुलिया के संधारण कार्य हेतु भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा नीचे से लेकर ऊपर तक के लोगों को अवगत कराया और शिकायत भी करी किंतु प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंगी। ना तो नगर निगम ने इसकी जिम्मेदारी उठाई और ना ही सिंचाई विभाग ने। यहां तक की परिवहन विभाग ने भी इस पर कोई पहल नहीं की।

समझने वाली बात यह है कि जब कोई वाहन खरीदता है तो उससे भारी भरकम टैक्स तो लिया जाता है तथा सड़क बनने के नाम पर सबसे ज्यादा टोल टैक्स इन्हें ही भरना पड़ता है। जहां नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण के साथ-साथ ओवर ब्रिज भी बना रहे हैं वही बहुत ज्यादा आवश्यक होने के साथ-साथ शिकायत होने पर भी वहां पर प्रशासन का ध्यान क्यों नहीं, यह बात समझ से परे है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button