छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

महापौर अलका बाघमार के प्रयासों से शहर नगरवासियों को मिली बड़ी सौगात….

दुर्ग । नगर पालिक निगम। नगरोत्थान योजना के अंतर्गत शहर विकास कार्य के लिए महापौर श्रीमती अलका बाघमार के पहले कार्यकाल मात्र एक महीने के भीतर 25 करोड़ की राशि को मिली स्वीकृति।इसके लिए उन्होंने शासन के प्रति ह्दय से आभार व्यक्त किया। शहर के प्रथम नागरिक महापौर अलका बाघमार के प्रयासों से शहर नगरवासियों को मिली बड़ी सौगात।

बता दे कि शहर सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड से शहीद चौक तक फोरलेन निर्माण 800 मी.और राजेन्द्र पार्क चौक से शहीद चौक होते हुए आईएमए चौक तक चौड़ीकरण एवं फोरलेन निर्माण कार्य किया जाना है।निर्माण कार्य से नागरिको को आवागमन में भारी सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के अंतर्गत महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य नगर निगम शहर में बुनियादी ढांचे के सुधार के साथ-साथ नागरिक की सुविधाओं को भी बेहतर बनाना है।इसके तहत सड़कें, जल आपूर्ति, सीवरेंज सिस्टम, सफाई व्यवस्था, शहरी पार्क, और अन्य प्रमुख विकास कार्य किए जाएंगे। इस योजना का बेहतर सड़कें,स्वच्छ जल आपूर्ति, और बेहतर आवागमन सुविधाएं लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाएंगी।

महापौर ने कहा कि राज्य शाससन से शहर विकास कार्यो के लिए मेरे द्वारा निरंतर राशि लाकर दुर्ग शहर को और भी बेहतर सुंदर एवं स्वच्छ दुर्ग बनाने का प्रयास करुंगी।नगरोत्थान योजना में प्रस्तावित कार्यों की डी.पी.आर.प्रस्तुत करने विषयक हेतु राज्य शासन के बजट वर्ष 2025-26 में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग हेतु नवीन परियोजना अंतर्गत नगरोत्थान योजना में बजट प्रावधान किया गया है। बजट में शामिल हेतु नगर निगम हेतु प्रावधानित कार्यो का विस्तृत प्रस्ताव डी.पी.आर. नियमानुसार परिषद् के संकल्प सहित शीघ्र शासन प्रस्तुत करने को कहा गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button