छत्तीसगढ़दुर्ग

शनिवार/रविवार अवकाश के दिन भी जमा होगा टैक्स, 31 मार्च तक है आखिरी तारीख, जल्दी करें, बचे एक हज़ार पेनल्टी एवं 15% अधिभार चार्ज से

दुर्ग । नगर पालिक निगम द्वारा राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए लोगों को सुविधाओं को देखते हुए, नगर निगम का टैक्स काउंटर कल शनिवार-रविवार छुट्टी के दिन भी खुला रखने का फैसला किया गया। दुर्ग निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने लोगों से समय अवधि में अपनी सभी देय करो को जमा कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मार्च के केवल होली के दिन को छोड़कर शेष सभी शनिवार-रविवार अवकाश के दिन काउंटर खुला रखा जाएगा।

बता दे कि शहर के लोगों को नगर निगम प्रशासन ने पेनल्टी से बचने के लिए फिर एक मौका दिया है। सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि नगर निगम ने लोगों को टैक्स एवं दुकान किराया पटाने के लिए आखिरी मौका दिया है, जिसमें आने वाले तीन दिन छुट्टियों के बाद भी शनिवार/रविवार निगम स्थित काउंटर कार्यालय खुले रहेंगे। उन्होंने ये भी बताया 15 मार्च से 31 मार्च 2025 तक लगातार खुला रहेगा राजस्व विभाग।

लोग इस वित्त वर्ष के लिए 31 मार्च तक नगर निगम का टैक्स जमा सकते हैं। 31 मार्च तक टैक्स नहीं जमा करने वालों पर पेनल्टी लगेगी। इतना ही नहीं आगे समय बढऩे पर पेनल्टी की दर भी बढ़ती जाएगी। दरअसल, समय के साथ पेनल्टी की दर बढ़ती जाती है।

अवकाश दिवस में भी बेहतर कार्य कर रहे हैं। अवकाश दिवस में भी काउंटर कार्यालय खोले जा रहे हैं और सम्मानित करदाताओं से भी लगातार अपना संपत्ति कर जमा करने के लिए अपील की जा रही है, 31 मार्च के बाद 1000 पेनाल्टी एवं 15% अधिभार राशि नगर निगम द्वारा लगना शुरू हो जाएगा। निगम आयुक्त द्वारा राजस्व विभाग की पुरी टीम को 8 करोड़ का टारगेट दिया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button