छत्तीसगढ़भिलाई

कुत्ता पकड़ने की टीम लगाई गई, निदानी 1100 पर कर सकते हैं शिकायत….

भिलाई- नगर निगम भिलाई क्षेत्र में सड़क में कुत्तों का जमवाड़ा बढ़ गया था। आए दिन लोगों की शिकायत रहती थी की सड़क के कुत्ते बहुत परेशान कर रहे हैं । उसी के देखते हुए आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा नियमानुसार एजेंसी को नियुक्त किया गया है। वह एजेंसी निदान 1100 पर आ रहे मांग के हिसाब से कुत्ता पकड़ने का कार्य कर रही है।

सभी नागरिकों से निवेदन है कि अपने-अपने घरों के कुत्तों को बंद करके अपने घरों में रखें। उनके गले में पट्टा भी लगा दे, जिससे कुत्ता पकड़ने वालों को पहचान में आसानी हो। जो कुत्ते पकड़े जा रहे हैं उनका बधियाकरण भी किया जा रहा है। जिससे उनकी और जनसंख्या बढ़ने मत पावे।

उन कुत्तों को डॉक्टरी उपचार कर देने के बाद उन्हें उन्हें महलों में छोड़ दिया जा रहा है। सबसे सहयोग की अपेक्षा है। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि अभी कुत्तों की संख्या ज्यादा हो गई है। एजेंसी धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में जाकर के कुत्ता पकड़ने का कार्य करेगी।

कुत्ता पकड़ने की एक प्रक्रिया है। यह भी ध्यान रखना है कि उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक छती ना हो। बस उनकी प्रजनन क्षमता बंद हो जाए जिससे और कुत्ते ना पैदा हो। अभी तक 35 से अधिक कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button