छत्तीसगढ़दुर्ग

आलबरस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आलबरस में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर नारी शक्ति को नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

कार्यक्रम के दौरान गांव के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ नवनिर्वाचित सरपंच व पंच का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की सभी महिलाओं को शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं, बल्कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ में महिलाएँ सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि महिलाओं के त्याग और समर्पण के बिना कोई भी समाज और राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि भारत में मातृशक्ति की पूजा की परंपरा सदियों पुरानी है और छत्तीसगढ़ सरकार इस परंपरा को और सशक्त कर रही है।

विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि कोई भी समाज तब तक संपूर्ण नहीं हो सकता जब तक समाज की महिलाएँ सशक्त न हों। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सम्मानित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और आने वाले समय में भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई नए कदम उठाए जाएँगे। महिला सशक्तिकरण की यह यात्रा सतत जारी रहेगी, क्योंकि नारी शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच भुवनलाल देशमुख, अंडा निकुम मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख दिल्लीवार कुर्मी समाज केंद्रीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद हरमुख अधिवक्ता एवं समाजसेवी का सुश्री नीता जैन, मिलाप देशमुख, सोसायटी अध्यक्ष प्रताप यादव, बूथ अध्यक्ष अशोक हरमुख,पूर्व सरपंच आशा देशमुख नंदकुमार देशमुख, पुराणिक लाल , जितेन्द्र देशमुख,रोशन देशमुख सहित नवनिर्वाचित पंच व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button