
NCERT Recruitment 2025: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. इसके लिए एनसीईआरटी ने मीडिया प्रोडक्शन डिवीजन में प्रोडक्शन असिस्टेंट (वीडियो और ऑडियो), एंकर, ग्राफिक असिस्टेंट/आर्टिस्ट, वीडियो एडिटर, कैमरापर्सन और साउंड रिकॉर्डिस्ट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है. एनसीईआरटी के इस भर्ती के माध्यम से कई पदों पर बहाली की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से भी नौकरी पा सकते हैं. अगर आप भी यहां काम करने की इच्छा रखते हैं, तो दिए गए बातों को सबसे पहले गौर से पढ़ें.
एनसीईआरटी फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा
एनसीईआरटी के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए.
एनसीईआरटी में अप्लाई करने की योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी एनसीईआरटी के इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
एनसीईआरटी में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन एनसीईआरटी के इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें प्रतिदिन 2500 रुपये भुगतान किया जाएगा. इसके लिए अधिकतम कार्य दिवस 24 दिन प्रतिमाह निर्धारित है. इसके जरिए प्रतिमाह 60000 रुपये महीने की सैलरी हो सकती है.
एनसीईआरटी में ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा.
समय: सुबह 9:00 बजे
स्थान: सीआईईटी, एनसीईआरटी
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
NCERT Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
NCERT Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
ऐसे करें यहां आवेदन
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो रहे हैं, उन्हें अपने मूल सर्टिफिकेटों के साथ बायोडाटा लाना जरूरी है.
सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भी साथ लानी होगी.
उम्मीदवारों को समय पर पहुंचना होगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे