देश-दुनियामध्यप्रदेश

तेज रफ्तार का कहर: असंतुलि बस पलटी, 15 यात्री घायल

तेज रफ्तार का कहर: खरगोन से सेंधवा की ओर जा रही यात्री बस खंडवा-बड़ोदा राजमार्ग पर नंदगांव फाटे के पास असंतुलित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। सड़क हादसे में घायल हुए यात्रियों ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है। बस क्रमांक एमपी 10 पी 0778 को तेज रफ्तार से चालक चला रहा था।नंदगांव फाटे के पास संतुलन बिगड़ने से बस सड़क से नीचे उतर कर पलटी खा गई। जिसमें सवार कई यात्रियों को चोट लगी है। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों और पुलिस की मदद

से घायलों को बाहर निकाला गया और 108 की मदद से जिला अस्पताल एवं ऊन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

परिचालक ने कहा था फास्ट चलने दे

दुर्घटना में घायल शहर के जीलानी नगर निवासी अब्दुल रशीद (50) ने बताया कि बस तेज रफ्तार से चल रही थी। परिचालक चालक से बोल रहा था कि फास्ट चलने दे और फिर बस असंतुलित होकर पलटी गई।उन्होंने बताया कि वे काम से सेगांव जा रहे थे। उनके सिर में चोट लगी है।घायल रमेश पिता कालू (34) निवासी ऊन ने बताया कि खरगोन में दाल बाटी भोजनालय पर काम करता हूं। काम के बाद वापस घर जा रहा था और दुर्घटना हो गई।इस हादसे में रमेश के हाथ में फ्रेक्चर हुआ है और सिर में चोट लगी है। रमेश ने बताया कि परिवार की जिम्मेदारी उस पर ही है ऐसे में हाथ से काम नहीं होगा तो पता नहीं कैसे गुजारा होगा। दुर्घटना में गंभीर घायल सेंधवा निवासी मोहम्मद अली (30) को उनके सिर में गंभीर चोट आने पर इंदौर रैफर किया है।बस में सवार जानकी बाई (35) ने बताया कि इस हादसे में उनके दोनों हाथ फ्रेक्चर हो गए। वहीं कुछ घायल टांडाबरुड़ और ऊन अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button