अन्‍य

महात्मा गांधी कला मंदिर में अखिल भारतीय हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन….

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं तथा राजभाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में, होली के अवसर पर महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में 11 मार्च 2025 (मंगलवार) को अखिल भारतीय हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन संध्या 7:30 बजे से किया जा रहा है। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित और चर्चित कविगण होली के रंग में अपनी हास्य-व्यंग्य की छटा बिखेरेंगे। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा नगर के सुधि श्रोताओं के लिए इस आयोजन में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।

इस कवि सम्मेलन में रायपुर के ख्याति प्राप्त कवि, पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे अपनी रचनाओं से हास्य के नए आयाम और व्यंग्य के नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। अपनी मुखर गीतों और हास्य की बानगी के लिए प्रसिद्ध कवियत्री श्रीमती श्वेता सिंह बड़ोदरा से इस काव्य संध्या का विशेष आकर्षण रहेंगी।

काव्य को नई दिशा और दशा प्रदान करने के लिए प्रयागराज के बहुचर्चित हास्य व्यंग्य कवि, श्लेष गौतम समकालीन परिदृश्यों पर अपने तीखे और धारदार व्यंग्य तथा गुदगुदाते हास्य से संध्या को सराबोर करेंगे। इस आयोजन को नए आयाम प्रदान करने के लिए मुंबई के हास्य व्यंग्य कवि रोहित शर्मा अपने निराले अंदाज और आवाज से जीवन मूल्यों पर आधारित व्यंग्य के गुलाल बिखेरेंगे।

देश के ये नामचीन कविगण इस काव्य संध्या में तत्कालीन घटनाओं का सूक्ष्म आकलन, भावप्रवणता, संवेदनशीलता, शब्दों का चयन और तथ्यों की मार्मिकता को अपनी विशेष शैली में प्रस्तुत करेंगे। इसके माध्यम से वे प्रेम, भाईचारे तथा मानवीय संबंधों पर अपनी पैनी शैली का परिचय देते हुए वातावरण को सरस बनाएंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button