
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एलडीसीपी विभाग में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महाप्रबंधक प्रभारी (एलडीसीपी, आरएमपी-2 एवं 3) रतन कुमार मुखर्जी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में एल.डी.सी.पी विभाग के इंजीनियरिंग एसोसिएट (यांत्रिकी) सरोज कुमार, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (विद्युत) नवीन उइके, जूनियर इंजीनियर (सीसीएस-यांत्रिकी) के जी एस राव, इंजीनियरिंग एसोसिएट (यांत्रिकी) व्यंकटसवरलु को माह सितम्बर अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर-2024 कर्म शिरोमणी सम्मान से सम्मानित किया गया। शिरोमणि पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी हेतु प्रशंसा पत्र तथा मिठाई का कूपन प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि रतन कुमार मुखर्जी ने अपने उदबोधन में श्रमवीरों को बधाई देते हुए कहा कि हमें सुरक्षित कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए ही उत्पादन को जारी रखना है। सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। आप लोगों ने अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियों को अवसर में बदलकर कठिन कार्यो को अंजाम दिया हैं और आगे भी हमें सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर उत्पादन कार्य में संलग्न रहना है।
इस समारोह में एलडीसीपी विभाग के महाप्रबंधकगण सुषांता पाल, डी.के.वर्मा तथा संजय नायक महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी (एचआर, स्टील जोन-2) के डी बघेल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी आर के ठाकुर तथा नरेन्द्र कुर्रे, पूरन लाल साहु एवं सुश्री कल्याणी साहू ने अपना योगदान दिया।
इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को एक विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे