छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

“अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए नराकास स्तरीय तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता संपन्न…..

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के संपर्क व प्रशासन – राजभाषा विभाग द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के उपलक्ष्य में 07 मार्च 2025 को महिलाओं के लिए ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ स्तरीय तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मानव संसाधन विकास केन्द्र, प्रथम तल स्थित सभागार में किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. विनीता द्विवेदी थीं।
मुख्य अतिथि डॉ. विनीता द्विवेदी ने कहा कि प्राचीन काल से लेकर आधुनिक समय में भी उन्नत समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज महिलाएँ अपने घर-परिवार के अलावा प्रशासन एवं उद्योग जगत में भी अपना योगदान दे रही हैं। अनेक क्षेत्रों में महिलाओं ने नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

आयोजन में विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित भारती विश्वविद्यालय की डीन (हेल्थ एण्ड एलाइड साइंसेस) डॉ संगीता भट्टाचार्जी द्वारा ‘कंप्यूटर पर लंबे समय तक कार्य करने के दुष्प्रभाव व उसकी रोकथाम’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिसे समस्त प्रतिभागियों सहित उपस्थित जनों ने अत्यंत प्रासंगिक एवं उपयोगी बताया। डॉ संगीता भट्टाचार्जी ने व्याख्यान के उपरांत प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के भी उत्तर दिए।

प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र सहित नराकास के सदस्य संस्थानों से 46 प्रतिभागी सम्मिलित हुईं। प्रतिभागी महिलाओं ने विविध विषयों पर ओजस्वी, रोचक एवं प्रभावी भाषा में अपने विचार प्रस्तुत कर भरपूर तालियाँ बटोरीं। भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) तथा सचिव, ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ सौमिक डे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि, हिंदी में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महिलाओं की प्रतिभा को सम्मान सहित मंच प्रदान करने के साथ ही नराकास स्तर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार में भी सहायक है।

महिलाएँ आज वैश्विक स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिकाओं में अपने दायित्वों का दक्षतापूर्वक निर्वहन कर रही हैं। शिक्षा, प्रतिभा व परिश्रम के बूते महिलाओं ने खेल, कला, साहित्य, विज्ञान, चिकित्सा, अनुसंधान, अंतरिक्ष आदि हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता को साबित कर दिखाया है।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुश्री अमृता गंगराडे, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), भिलाई इस्पात संयंत्र, द्वितीय पुरस्कार सुश्री शिलमणी ईवा बखला, स्टाफ नर्स, भिलाई इस्पात संयंत्र, तथा तृतीय पुरस्कार सुश्री प्रिया अग्रवाल, विकास अधिकारी, भारतीय जीवन बीमा निगम ने प्राप्त किया। सुश्री कामिनी मिश्रा, शाखा प्रबंधक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक उतई, सुश्री अल्पना तिवारी, अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता, भिलाई इस्पात संयंत्र, एवं सुश्री उर्वशी, प्राथमिक शिक्षिका, केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को भी टोकन गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया। सुश्री रूपम कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स कमर्शियल), भि.इ.सं., सुश्री परामिता महान्ति, महाप्रबंधक (विद्युत), सेल-सी.ई,टी एवं सुश्री पूजा तिवारी, उप अधीक्षक (डाक), दुर्ग संभाग प्रतियोगिता की निर्णायकगण थीं।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन-राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।
उल्लेखनीय है कि, भिलाई इस्पात संयंत्र, संपर्क व प्रशासन – राजभाषा विभाग द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष महिलाओं के लिए ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ स्तरीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button