छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी रायपुर में यातायात सुधार को लेकर सांसद बृजमोहन ने ली उच्च स्तरीय बैठक…

रायपुर- राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, सड़कों के चौड़ीकरण तथा अन्य आवश्यक बुनियादी सुधारों को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, राष्ट्रीय राजमार्ग और नगर निगम विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में सांसद श्री अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सड़कों की वर्तमान स्थिति एवं संबंधित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। वीआईपी चौक और रिंग रोड पर लगातार लगने वाले ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सर्विस रोड को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही, कमल विहार समेत अन्य आवश्यक स्थानों पर ग्रेट सेप्रेटर के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को योजना तैयार करने के लिए कहा।

सांसद अग्रवाल ने राजधानी में चार से अधिक ओवरब्रिज तथा कचना सहित विभिन्न क्षेत्रों में पांच से अधिक अंडरपास निर्माण पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही रायपुर – बलौदा बाजार – सारंगढ़ रोड की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की और इसके उन्नयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ वीआईपी रोड की सर्विस लेन को भी जगह जगह खोलने के निर्देश दिए हैं।

श्री अग्रवाल ने राजधानीवासियों को ट्रैफिक जाम और पार्किंग समस्याओं से राहत दिलाने के लिए एक समग्र कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से लंबित कार्यों की जानकारी मांगी और आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को आगामी लोकसभा सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के समक्ष उठाएंगे। इसके अलावा, स्वीकृत परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजधानी रायपुर को आधुनिक और सुगम यातायात प्रणाली से युक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई दिग्विजय सिंह, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वी के भतपैहरी, कार्यपालन अभियंता राजीव नशीने, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के संयुक्त निदेशक विनीत नायर, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशाषी अभियंता एस एस मांझी, कार्यपालन अभियंता गोविंद अहिरवार, नगर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button