छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ का आम बजट छत्तीसगढ़ की आर्थिक उन्नति का दर्पण- सुरेंद्र कौशिक….

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली सरकार के मुख्यमंत्री ओपी चौधरी के द्वारा वर्तमान सरकार का दूसरा बजट प्रदेश का 25 वां बजट पेश किया गया। पेश किए गए बजट को लेकर दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने जारी किए गए अपने बयान में कहा कि वर्तमान बजट 165000 करोड़ का है जिसमें महिलाओं युवा अन्नदाता सभी के लिए कुछ ना कुछ प्रावधान किया गया है।

पेट्रोल की कीमत राज्य सरकार की तरफ से ₹1 की कमी की गई। बड़े शहरों के लिए मिनी मेट्रो का विकास निश्चित रूप से हो रहा है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू होगा। इसके लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे कहा कि युवा एवं छात्रों को प्रोत्साहित करने को लेकर रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का स्थापना की जाएगी। जिसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम बैडमिंटन इंदौर हॉल निर्माण के लिए 5 करोड़ नर्सिंग की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार इसी बजट में 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

नर्सिंग कॉलेज में की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे कहा कि दिव्यागों के लिये विशेष स्कूल के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। महिलाओं के विकास पर फोकस करते हुए आठ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिये 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान और पीएम आवास योजना ग्रामीण का दायरा बढ़ाया गया है।
कुल मिलाकर अगर हम कहे तो पेश किया गया बजट छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग का ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है जिससे निश्चित तौर पर हम कह सकते हैं कि पेश किया गया बजट छत्तीसगढ़ की आर्थिक उन्नति का दर्पण है |

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button