अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

कोसा नाला स्थित कांजी हाउस को और किया जा रहा व्यवस्थित….

भिलाईनगर। वार्ड क्रं. 05 कोसा नगर में नगर निगम भिलाई का शहरी कांजी हाउस स्थापित किया गया है। जो भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन के समीप है, वहां पर वर्तमान में अभी लगभग 500 से अधिक शहर में घुमने वाले मवेशियों को पकड़कर रखा गया है।

जिनके कारण सड़को, बाजारों, चैंक-चैराहो पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उनके चारे, पानी की व्यवस्था भी नगर निगम भिलाई द्वारा किया जा रहा है। डी-मार्ट स्थित शहरी कांजी हाउस में ई-बस डिपो टर्मिनल स्थापित किये जाने के कारण, वहां पर रखे गये बछवे, सांड इत्यादि को लाकर कोसा नाला कांजी हाउस में स्थानांतरित किया गया है।

आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के संज्ञान में आया कि वर्तमान में कोसा नाला कांजी हाउस मवेशियो को रखने के लिए छोटा पड़ रहा है। आयुक्त के आदेशानुसार कांजी हाउस में और जानवरो के रहने के लिए शेड बनाया जा रहा है। लाईट, पानी की व्यवस्था एवं बाउण्ड्रीवाल बनाया जा रहा है।

जिससे जानवरो को रखने में सुविधा हो, जानवर अधिक हो जाने के कारण बड़े सांड, बछवे गायों, बछियों को मारते रहते है, परेशान करते रहते है। जिससे उन्हे चोट भी लग जाती है, मवेशियों की अधिक हो जाने के कारण उन्हे सम्हालना भी मुस्किल हो रहा है।

इसलिए वहीं पर अलग-अलग रहने का स्थान बनाया जा रहा है। जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, पुरूषोत्तम सिन्हा के देखरेख में कार्यो को संपादित किया जा रहा है। गर्मी को देखते हुए पीने के पानी का विशेष व्यवस्था की जा रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button