
भिलाई- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने दुर्गापुर स्टील प्लांट में एक महत्वपूर्ण औद्योगिक परीक्षण की शुरुआत की है, जो भारतीय स्टील उद्योग में पहली बार हो रहा है। यह परीक्षण सिन्टर प्लांट नंबर 2 में शुरू किया गया है, जिसमें कोक ब्रीज (एक जीवाश्म ईंधन) के स्थान पर आंशिक रूप से बांस बायोचार का उपयोग किया जा रहा है।
इस नई पहल का उद्देश्य, स्टील उत्पादन प्रक्रिया में जीवाश्म ईंधनों की खपत को कम करना और कार्बनडाईऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में महत्वपूर्ण कमी लाना है। यह ट्रायल रांची में सेल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र में व्यापक प्रयोगशाला और पायलट पैमाने पर परीक्षण के बाद किया जा रहा है, जहां विभिन्न प्रकार के बायोचार का परीक्षण और अनुकूलन किया गया था। इस परीक्षण के लिए एक सटीक योजना और मजबूत परीक्षण पद्धति अपनाई गई है।
औद्योगिक पैमाने पर यह परीक्षण 4-5 दिनों के दौरान दो चरणों में किया जाएगा। इस परीक्षण के माध्यम से कोक ब्रीज के 10-20% तक बांस बायोचार से रिप्लेस किए जाने की संभावना है, जिससे प्रति टन क्रूड स्टील के उत्पादन में कार्बनडाईऑक्साइड उत्सर्जन में 15-20% की अनुमानित कमी आ सकती है।
बायोस्फेरिक कार्बन चक्र के भीतर, बायोएनर्जी कार्बन-न्यूट्रल हो सकती है। क्योंकि दहन के दौरान निकलने वाला कार्बन, जो पहले वायुमंडल से अवशोषित या अलग हो चुका होता है, यदि इसका उत्पादन सस्टेनेबल रूप से किया जाए तब वह कार्बन पौधों के उगने पर पुनः अवशोषित या अलग हो जाएगा।
यह पहल भारत के साथ-साथ सेल की कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। बांस बायोचार परीक्षण स्टील उद्योग के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के वैश्विक प्रयास में सेल की सक्रिय भागीदारी का भी उदाहरण है।
इस परीक्षण की सफलता स्टील निर्माण में वैकल्पिक ईंधनों के उपयोग के संभावित लाभों को एक मॉडल के रूप में प्रदर्शित कर सकती है, जो जीवाश्म-आधारित संसाधनों पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा। दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में इस परीक्षण का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (एएसपी) एस सुब्बाराज, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं, डीएसपी) पी मुरुगेसन, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन, डीएसपी) के भट्टाचार्जी, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स, डीएसपी) के रामकृष्ण, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन, डीएसपी) श्रीमती सुष्मिता रॉय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा,डीएसपी) मोहित मालपानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डीएसपी) डॉ आर आर कुमार,
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स आईएसपी) दीप्तेंदु घोष, कार्यपालक निदेशक (आरडीसीआईएस) संदीप कुमार कर, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट, डीएसपी) आई मुखर्जी सहित डीएसपी, एएसपी, आईएसपी, आरडीसीआईएस के मुख्य महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, अधिकारी संघ एवं विभिन्न यूनियन प्रतिनिधियों तथा इस्पात मंत्रालय के सदस्यों और बड़ी संख्या में सिंटर प्लांट एवं संबद्ध विभागों के कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे