
दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर सुखनंदन राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र अंतर्गत में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
दिनांक 27/02/2025 को प्रार्थी शेख अजहर पिता मोहम्मद अब्दुल हमीद उम्र 42 वर्ष पता क्वार्टर नंबर 9b सड़क 22 सेक्टर 02 भिलाई का थाना उपस्थित आकर सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया की वह दिनांक 04/02/2025 को अपने घर मे ताला लगाकर निजी काम से गरियाबंद गया था, दिनांक 26/02/2025 को वापस अपने घर आकर देखा तो उसके घर के पीछे कमरे का दरवाजा ताला टूटा हुआ एवं कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा पड़ा हुआ अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था अलमारी के लॉकर में रखें सोने चांदी के जेवरात पायल कान का झुमका गले का हार नहीं था
जिस किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के पीछे बरौंदा में कूद कर ताला तोड़कर चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 21/2025 धारा 331(4),305 BNS दर्ज कर विवेचना किया गया। प्रकरण में आरोपी एवं चोरी गई संपत्ति के संबंध में गहनता के साथ पतासाजी किया जा रहा था इसी क्रम में दिनांक 28/02/2024 को 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में सेक्टर एरिया में घूमते हुए पाए जाने पर उक्त व्यक्तियो को कड़ाई से पूछताछ किया गया।
जिनके द्वारा सड़क 22 सेक्टर 2 स्थित क्वार्टर से सोने चांदी के जेवरात को चोरी करना एवं उक्त सामान को सेक्टर 6 झाड़ियां में छुपा के रखना बताने पर प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर चोरी गए संपत्ति सोने चांदी के जेवरात को बरामद कर व्यस्क आरोपी एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें संबंधित न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है है।
उक्त कार्यवाही में थाना सुपेला पुलिस एवं थाना भिलाई भट्टी के निरीक्षक राजेश साहू, सउनि नागेंद्र बंछोर, प्र.आर. खिलेश्वर साहू, आरक्षक विश्वजीत सिंह, हिरेश साहू, युगल देवांगन, बालेंद्र द्विवेदी, आशीष सिंह, डिकेश बंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी – समीत डहरे पिता हेमंत डहरे उम्र 19 वर्ष पता – शीतल तालाब के पास संजय नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग एवं आपचारी बालक
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे