छत्तीसगढ़दुर्ग

तालपुरी बी ब्लॉक में भगवान शिव के रुद्राभिषेक एवम भूमि पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तालपुरी बी ब्लॉक में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री ललित चंद्राकर जी ने भगवान शिव जी की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया व मन्दिर भंडार कक्ष का भूमिपूजन कर समस्त क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की । व भगवान शिव के जयकारा लगाकर सभी क्षेत्र वासियों को पावन पर्व की शुभकामनाएं दिए।

इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि- महाशिवरात्रि हमारे हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह पर्व भगवान शिव व माता पार्वती को समर्पित है।इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं, शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, दही, शहद और गंगा जल अर्पित कर भगवान शिव जी की आराधना करतें है।

भगवान शिव जी उनके व्रत उपवास से प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं। इस महत्वपूर्ण दिन पर लोग भगवान शिव के साकार और निराकार स्वरुप की अद्वितीयता को समझने का प्रयास करते हैं। महाशिवरात्रि का पावन पर्व हमें तात्पर्य, समर्पण और आत्मा की शुद्धता के लिए प्रेरित करता है।

विधायक चंद्राकर ने आगे कहा महाशिवरात्रि भक्ति और आध्यात्मिक जागरूकता का प्रतीक है। यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की विजय और सच्ची आस्था का महत्व सिखाता है।

यह पर्व से न केवल धार्मिक भावनाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है, बल्कि यह मानव को शान्ति, समृद्धि और समर्थन के भावों से युक्त करता है।

इस अवसर पर रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल , यमलेश देवांगन, रवि दत्ता, असीम सिंग, टिकेश ठाकुर, कीर्ति वर्मा, कुबेर देशमुख, ओमवीर सिंह, T S ठाकुर श्यामलाल व समस्त शिव भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button