छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमें प्रतिष्ठित “एपेक्स अवार्ड” से सम्मानित….

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग (आईईडी) द्वारा 25 फरवरी 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर में भिलाई स्टील सुझाव योजना के तहत एपेक्स अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एस मुखोपाध्याय, विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइन्स), बी के गिरी,

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (एम एंड एचएस), डॉ रविंद्रनाथ एम, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार उपस्थित थे। साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधकगण, जोनल अवार्ड कमेटी व एपेक्स अवार्ड कमेटी के सदस्य, पुरस्कार विजेता एवं उनके परिवारजन भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कुल 16 टीमों को विभिन्न श्रेणियों में प्रतिष्ठित एपेक्स अवार्ड प्राप्त हुआ। उपस्थित अतिथियों ने विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार का टोकन प्रदान कर सम्मानित किया, जो विजेताओं के अगले वेतन के माध्यम से क्रेडिट किया जाएगा। बेस्ट सजेशन का पुरस्कार जीतने वाली यूआरएम टीम को मुख्य अतिथि द्वारा एक प्रतीक चिन्ह और गिफ्ट सेट प्रदान किया गया।

वर्ष 2023-24 के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न शॉप्स और डिपार्टमेंट्स से कुल 6,557 सुझाव प्राप्त हुए थे। इन सुझावों में से जोनल अवार्ड कमेटियों ने 30 सुझावों को एपेक्स अवार्ड के लिए अनुशंसित किया। जिसके उपरान्त एपेक्स अवार्ड कमेटी, के अध्यक्ष कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) ने विभिन्न श्रेणियों में 16 टीमों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया।

इसमें श्रेणी-1 के लिए तीन पुरस्कार, श्रेणी-2 के लिए पांच पुरस्कार और श्रेणी-3 के लिए आठ पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा बेस्ट सजेशन श्रेणी-1 के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर अवार्ड यूनिवर्सल रेल मिल की टीम को दिया गया, जो “मॉडीफिकेषन ऑफ ग्लास रिले सर्किट फॉर आर्क सप्रेषन” ;डवकपपिबंजपवद व िळसंेे त्मसंल ब्पतबनपज वित ।तब ैनचचतमेेपवदद्ध पर आधारित था।

मुख्य अतिथि एस मुखोपाध्याय एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें कार्यस्थल पर निरंतर सुधार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कर्मचारियों की सफलता में उनके परिवारजनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक सुझाव टीम ने विभिन्न उपकरणों और सुविधाओं के संचालन में सुधार के लिए अनेक प्रयास किए हैं। उनके रचनात्मक विचार और नवाचारी दृष्टिकोण ने कार्यस्थल पर उत्पादकता, लाभप्रदता और सुरक्षा के सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ये नवाचार न केवल ग्रीन स्टील और एथिकल स्टील की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि सेल की सस्टेनेबिलिटी के लिए प्रतिबद्धता को भी मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

एपेक्स अवार्ड्स कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत हैं और यह कड़ी मेहनत, समर्पण, रचनात्मकता और नवाचार कार्य संस्कृति को पहचानने के उद्देश्य से आयोजित किए जाते हैं।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (मैनेजमेंट सर्विसेस) डी एल मोइत्रा ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (आईईडी) चंद्रनाथ जैन ने किया तथा महाप्रबंधक (आईईडी) नीरज वार्नर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक महाप्रबंधक (आईईडी) श्रीमती शिवांगी तिवारी, राजकुमार मीना और आरिफ खान, उप प्रबंधक (आईईडी), डीपीएस बरार, जूनियर मैनेजर (आईईडी) विल्सन मैमेन सहित शुभम राठौर और सुनील वर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

गौरतलब है कि एपेक्स अवार्ड, रचनात्मकता व नवाचार को प्रेरित करने और उत्कृष्टता को सम्मानित करने की एक पहल है। भिलाई स्टील सुझाव योजना 25 वर्षों से अधिक समय चल रही है। पिछला एपेक्स पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 2016 में आयोजित किया गया था और सितंबर 2024 में आईईडी विभाग के एपेक्स पुरस्कार के समन्वय की जिम्मेदारी संभालने के बाद विभाग द्वारा आयोजित यह पहला एपेक्स पुरस्कार वितरण कार्यक्रम है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button