
दुर्ग। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक ताम्रध्वज साहू ने विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने तालपुरी (बी ब्लॉक), बैकुंठ धाम नेवई, ग्राम कोकड़ी और भरदा महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर शिव आराधना की।
शिव आराधना का संदेश
पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस अवसर पर कहा कि महाशिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का पवित्र पर्व है, जो आध्यात्मिकता, आत्मचिंतन और आस्था को मजबूत करता है। उन्होंने प्रदेश और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे