छत्तीसगढ़भिलाई

चयनित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शीघ्र मिलेगा-आयुक्त पहुंचे मकान का निरीक्षण करने….

भिलाईनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सबको मकान समय अवधि पर मिले, गुणवत्ता युक्त मिले इसके लिए आयुक्त नगर निगम भिलाई में लॉटरी के पश्चात स्वयं नगर निगम के अभियंता, संबंधित एजेंसी को लेकर के आबंटित स्थल में निर्मित मकान का निरीक्षण करने गए।

मकान का निरीक्षण किया, उसके गुणवत्ता को देखें मकान में जो भी कमियां है, खिड़की, दरवाजा, वाश बेसिन, टॉयलेट, लाइट इत्यादि को व्यवस्थित करने, सभी कुछ शीघ्र पूर्ण करने, हितग्राहियों को किसी प्रकार से तकलीफ नहीं होना चाहिए।
अधिकारियों का कहना था कि नल कनेक्शन की टोटी, बल्ब इत्यादि चाबी देते समय लगाया जाएगा।

कुछ लोग निकाल लेते हैं, इसीलिए उसे अभी नहीं लगा रहे हैं। जो व्यक्ति पैसा जमा कर दिया है उसे समय पर मकान मिले। साथ में उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपील की है कि पूरा पैसा जमा करने के बाद सबको मकान समय अवधि में मिल जाएगा। जो पैसा आप मकान में किराएदारों के रूप में दे रहे हैं, वही पैसा आप अपने स्वयं के मकान में किस्त के रूप में दें, निगम भिलाई द्वारा बैंकों के माध्यम से लोन की सुविधा प्रदान की जा रही है।

बैंक से लोन लेकर किराए का पैसा लोन की किस्त के रूप में जमा करें। आबंटित स्थल का मकान प्रमुख रूप से खमरिया के वार्ड क्रं. 01 सूर्या विहार के पीछे, कृष्णा इंजीनियरिंग कालेज के पीछे, एनार स्टेट में बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता वीनिता वर्मा, उपअभियंता नितेश मेश्राम, दीपक देवांगन आदि उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button