
दुर्ग – स्थानीय चुनाव में भाजपा के खेमें में जीत की बड़ी खुशी आई है कुछ स्थानों को छोड़कर सभी स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत हासिल किया है स्थानीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशि आज दुर्ग जिला अंतर्गत दुर्ग नगर निगम, कुम्हारी नगर पालिका, अमलेश्वर नगर पालिका, पाटन नगर पंचायत, उतई नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों ने दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय रायपुर में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल जी,
संगठन महामंत्री पवन साय जी से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उनका आभार व्यक्त किया सभी जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी।जनता के विश्वास और आशीर्वाद से नवचयनित प्रतिनिधियों का यह नया सफर क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के प्रति समर्पित रहेगा।
सभी के साथ मिलकर समाज हित के कार्यों को गति देने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लिया।समर्पित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और सभी का स्नेहिल सहयोग, समाज की सेवा में निरंतर ऊर्जा और प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव जी, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक व पूर्व जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्याय दिलीप साहू, नवीन पवार, मनोज सोनी ,नव निर्वाचित महापौर अल्का बाघमार, नगर पंचायत अध्यक्ष पाटन निक्की, भाले, उतई नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती नरेंद्र साहू, अमलेश्वर नगर निगम अध्यक्ष दयानंद सोनकर, कुम्हारी नगर निगम अध्यक्ष मीना वर्मा बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित, पार्षद जन प्रतिनिधि औरकार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे