अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स की कार्यवाही 01 गांजा तस्कर गिरफ्तार….

दुर्ग। जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, तथा कार्यवाही हेतु ए.एन.टी.एफ. टीम गठित किया गया था।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग अजय सिंह (रा.पु.से.), जिला ए.एन.टी.एफ. हेड अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह एसीसीयू एवं थाना प्रभारी पद्यनाभपुर निरीक्षक केशव राम कोसले के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, इसी दौरान जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक अज्ञात व्यक्ति जो एक पैर नकली लगा हुआ है जो दुर्ग बस स्टैण्ड में मध्य प्रदेश जाने के लिए बस की प्रतिक्षा कर रहा है एवं अपने पास 02 कपडे का बैग रखा है।

जिसमें कुछ आपत्ति जनक सामान रखा है लग रहा है कि सूचना पर गठित विशेष टीम द्वार बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय दुर्ग में घेराबंदी कर मुखबीर द्वारा बताये हुलिया के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो पूछताछ पर अपना नाम धीरज वर्मा पिता स्व. उमाशंकर वर्मा, उम्र 32 वर्ष पता बगडोना बस्ती, थाना सारनी, तहसील घोराडोंगरी, जिला बैतुल, मध्य प्रदेश का रहवासी बताया एवं अपने कब्जे में दो बैग दोनों हाथों में लेकर बैठा था।

जिसके संबंध में पूछताछ करने पर बैग के अंदर रखे 02-02 कि.आ. का 06 नग पैकेट में मादक पदार्थ गांजा वजनी लगभग 12 कि.ग्रा. के आसपास होना बताया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से गांजा उड़िसा खरियार रोड से बेधने के लिए जिला बैतूल मध्य प्रदेश लेकर जाना एवं आरोपी अपनी बहन के साथ मिलकर गांजा को पुड़िया बनाकर बिक्री करने के लिए जे जाना बताया।

आरोपी एक पैर से विकलांग है एवं जयपुर से नकली पैर चलने फिरने के लिए लगवाना बताया एवं उड़िसा खरियार रोड से बस के माध्यम से दुर्ग बस स्टैण्ड एवं दुर्ग से जिला बैतूल मध्य प्रदेश आने-जाने का रूट बताया और इसी रूट के माध्यम से बस से 02-03 बार गांजा लेकर जाना बताया।

जो घटना स्थल पर ही गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से रखे तस्करी हेतु गांजा को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पद्यनाभपुर में धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से प्र.आर. मेघराज चेलक, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, अजय ढीमर एवं थाना पद्यनाभपुर से सउनि रामस्वरूप कुरैशीया, आरक्षक दिनेश, प्रकाश देशमुख, मुकेश की उल्लेखनीय भूमिका रही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button