
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) पी दास के मुख्य आतिथ्य में ‘नई चेतना’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (मानव संसाधन-वर्क्स) एस के सोनी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) श्रीमती शुभश्री प्रशांत, सहायक महाप्रबंधक (आरईडी) श्रीमती मालिनी परगनिहा, उप प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री शालिनी चौरसिया तथा विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं प्रबंधक (आरईडी) सुश्री फिलोमिना इक्का उपस्थित थीं।
मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) पी दास ने ‘नई चेतना’ कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि संयंत्र द्वारा महिला कर्मियों के हितार्थ चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। साथ ही उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर जानकारी देते हुए सभी कर्मियों को घर से कार्यस्थल तथा कार्यस्थल से वापस घर पहुंचने तक सुरक्षित कार्य प्रवृत्ति अपनाने हेतु प्रेरित किया।
महाप्रबंधक (मानव संसाधन-वर्क्स) एस के सोनी ने महिला ठेका श्रमिकों को अपने कार्यस्थल के आसपास सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुये कार्य करने एवं कार्य के साथ-साथ स्वयं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) श्रीमती शुभश्री प्रशांत द्वारा महिला ठेका श्रमिकों को खानपान एवं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई।
उप प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री शालिनी चौरसिया ने ठेका श्रमिक महिलाओं को यौन उत्पीड़न से संबंधित जानकारी प्रदान की। प्रबंधक सुश्री फिलोमीना इक्का ने उपस्थित महिलाओं को सुरक्षित कार्यशैली व नियर मिस घटनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की।
कनिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) राजेष कुमार पाण्डेय ने महिला श्रमिकों को मिलने वाले न्यूनतम वेतन, बोनस, पीएफ, ईएसआईसी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा श्रमिकों के बच्चों के लिए चलाये जा रहे छात्रवृति योजना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व (एस ए-8000) के विभिन्न 9 बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




