छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

भूमि विवाद में फंसे अशोक सिंह और राजेश सिंह पर आरोप, पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी से की शिकायत…..

दुर्ग, छत्तीसगढ़ – जिले के पुलगांव थाना प्रभारी को दिए गए एक लिखित शिकायत पत्र में करहीडीह निवासी एक परिवार ने भू-माफिया अशोक सिंह और उनके सहयोगी राजेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि अशोक सिंह ने 10 लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन जब जमीन बेचकर राशि लौटाने की बात हुई, तो उन्होंने जबरदस्ती खाली स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर लेकर उसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया।

क्या है मामला?

शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने अपने बेटे और भांजे की शादी के लिए 10 लाख रुपये उधार लेने की जरूरत बताई थी। इस पर उनके मित्र जसवंत साहू ने अशोक सिंह और राजेश सिंह से मिलवाया, जो सिकोला क्षेत्र में “देव भूमि लेआउट्स” के नाम से जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं।

अशोक सिंह ने 9.50 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए और 50 हजार रुपये नकद दिए, यह कहते हुए कि जब परिवार की जमीन 41-50 लाख रुपये में बिकेगी, तब यह राशि वापस की जाएगी। बदले में, अशोक सिंह ने 2021 से उस जमीन की फसल बेचकर ब्याज के रूप में पैसा वसूलने की शर्त रखी।

खाली स्टाम्प पेपर पर साजिश

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि अशोक सिंह और राजेश सिंह ने शिकायतकर्ता को अपने दीपक नगर स्थित घर बुलाकर जबरदस्ती कोरे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए। बाद में, इस पर मनगढ़ंत इकरारनामा तैयार कर 23 लाख रुपये में जमीन खरीदने का फर्जी सौदा दिखाया गया, जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता और उसके परिवार को तब हुई जब उन्हें 29 जुलाई 2024 को अशोक सिंह के वकील से नोटिस मिला।

भूमि बिक्री और धमकी का आरोप

परिवार ने 15 जुलाई 2024 को अपनी जमीन 41.26 लाख रुपये में बेचकर रजिस्ट्री करा दी थी। इस बात की खबर लगते ही अशोक सिंह और राजेश सिंह आगबबूला हो गए। 16 जुलाई 2024 को, दोनों आरोपियों ने कथित रूप से शिकायतकर्ता को दुर्ग कचहरी से जबरदस्ती अपनी कार में बिठाया, रास्तेभर गालियां दीं और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद, वे उसे जेवरा सिरसा चौकी ले गए और अपनी मनमर्जी का बयान दिलवाने के लिए दबाव बनाया।

पुलिस से न्याय की गुहार

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने कभी भी अशोक सिंह और राजेश सिंह के साथ किसी तरह का इकरारनामा नहीं किया है। उनके खिलाफ झूठे दस्तावेज बनाकर जबरन पैसे वसूलने और ब्लैकमेलिंग का प्रयास किया जा रहा है।
परिवार ने थाना प्रभारी से न्याय की मांग करते हुए अशोक सिंह और राजेश सिंह पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button