छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

वार्डों का सर्वांगीण विकास पार्षदों की प्राथमिकता में हो- सुरेन्द्र कौशिक

– नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत से ट्रिपल इंजन सरकार का संयोग, विकास को मिलेगी गति

कुम्हारी नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना वर्मा एवं नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों ने जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक से सौजन्य मुलाकात की इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों से कहा है कि वार्डों का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता में होना चाहिए।

जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से मिल सकें। सभी पार्षद अपने वार्ड के लोगों से निरंतर संपर्क बनाए रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि संपन्न हुए नगरीय निकाय भाजपा को चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है, जो जनता के हमारी सरकार पर विश्वास को दर्शाता है।

यह जीत संगठन के नेताओं से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं तक के परिश्रम का परिणाम है। अब हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है और अटल विश्वास पत्र में किए गए वादों को पूरा करना है। इसमें महापौर एवं पार्षदों की भूमिका सबसे अहम होगी, क्योंकि वे सीधे जनता से जुड़े हुए हैं।

जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि अध्यक्ष और पार्षद अपने क्षेत्र में स्वच्छता, बिजली, पानी एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जनता से लगातार संपर्क बनाए रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें अपने क्षेत्र में घूमकर समस्याओं को जाने इससे प्रशासनिक कसावट आएगी और विकास को गति मिलेगी। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि आप सभी को जीत की हार्दिक बधाई एवं आप सभी के सफलतम कार्यकाल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक से भेंट करने वाले पार्षदों और भाजपा कार्यकर्ताओं में वार्ड क्रमांक 1 पार्षद अश्विनी देश लहरे वार्ड क्रमांक 2 पार्षद डिकेश पटेल वार्ड क्रमांक 4 पार्षद उमाकांत साहू वार्ड क्रमांक 10 पार्षद हरिदास वैष्णव वार्ड क्रमांक 11 पार्षद श्रीमती रितिक यादव वार्ड क्रमांक 12 पार्षद श्रीमती उमेश्वरी साहू वार्ड क्रमांक 18 पार्षद और प्रवीण राव वार्ड क्रमांक 19 पार्षद पुनेश लता साहू वार्ड क्रमांक 21 पार्षद हेमलता निषाद वार्ड क्रमांक23 पार्षद लोकेश साहू वार्ड क्रमांक 24 पार्षद ममता साहू वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश साहू जी वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक दीवान जी वरिष्ठ भाजपा नेता गोल्डी गोस्वामी जी दीपक चतुर्वेदी जी सुमित द्विवेदी जी तिलक परिहार जी मिथिलेश यादव सूरज यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button