देश-दुनियामध्यप्रदेश

कोरोना काल में लापरवाही: बाजार में त्योहार की भीड़ बढ़ी लेकिन मास्‍क नदारद

कोरोना काल में लापरवाही: त्योहारों के सीजन में बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। कोरोना संक्रमण की परवाह किए बगैर लोग बगैर मास्क के बाजार पहुंच रहे हैं। छोटे बच्चे व बुजुर्गो के चेहरे से भी मास्क नदारद है। इससे संक्रमण का खतरा हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने मास्क लगाने व कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की है।

नवरात्र से ही बाजार में लोगों की आवाजाही बढ़ी है। दीपावली को एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में बांबे बाजार, हरिगंज, कुम्हारबेड़ा, बुधवारा, घंटाघर, टाउनहाल सहित अन्य जगह स्थित दुकानों पर लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। शाम चार बजे से अचानक भीड़ बढ़ रही है। जो लोग बाजार पहुंच रहे हैं उनमें से अधिकतर के चेहरे से मास्क गायब हो चुके हैं। बदले मौसम में वायरल फीवर का खतरा लगातार जारी है। लोग दुकानों पर पहुंचने पर भी शरीरिक दूरी का पालन करते नजर नहीं आ रहे। अनजाने में ही किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से परेशानी बढ़ सकती है। त्योहारों के समय बाहर से भी लोगों का आना- जाना बना हुआ है।

मौसम में बदलाव के साथ ही महानगरों में फिर कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। पड़ोसी जिले इंदौर में एक सप्ताह से नए मरीज मिलने से सभी को सर्तकता बरतना जरूरी हो गया है।

त्योहारों के इस सीजन में बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर जाए तो सर्तकता जरूरी है। चेहरे पर मास्क लगाए व शरीरिक दूरी का पालन करें। हाथ साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहे। बाजार में किसी वस्तु को अनावश्यक न छूए। बगैर काम के छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गो को बाजार लाने से बचें। -डा. योगेश शर्मा, जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी

Related Articles

Back to top button