छत्तीसगढ़भिलाई

पुरानी बस्ती सुपेला में नयी बड़ी पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्रगति पर…

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के पुरानी बस्ती सुपेला में बड़ी पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। इससे गर्मी के दिनो में वहां के निवासियो को पानी की सप्लाई और बेहतर ढंग से होने लगेगी। अभी वहां पर पानी का प्रेशर कम आ रहा था, इससे कुछ जगहो पर पानी ठीक ढंग से चढ़ नहीं रहा था।

जिससे पानी सप्लाई होने में समस्या आ रही थी। गर्मी के दिनो में पानी का मांग बड़ जाने के कारण टेंकरो से भी पानी की सप्लाई करना पड़ता है। लोगो की सुविधा को देखते हुए निगम भिलाई द्वारा 1.75 करोड़ की लागत से 1500 किलो लीटर की पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है।

इससे लगभग 2200 परिवारो को लाभ मिलेगा। यह सुपेला गदा चैंक से घड़ी चैंक तक के निवासियों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा। जिसमें प्रमुख रूप से पांच रास्ता कान्ट्रेक्टर कालोनी, रामनगर, अम्बेडकर नगर, चिंगरी पारा, गौतम नगर, रावणभाठा, चुड़ी लाईन मार्केट, उड़िया बस्ती, शासकीय अस्पताल के पीछे बस्ती, देवांगन पारा आदि क्षेत्रों में पानी का प्रतिपूर्ति होगा।

निर्माणाधीन टंकी समय अवधि में अपने तकनीकी गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो इसके प्रगति का निरीक्षण करने मुख्य अभियंता भागीरथी वर्मा, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी मौके पर पहुच कर निरीक्षण किये। निर्माण हो रहे टंकी ड्राइंग व निविदा के अनुरूप हो रही है कि नहीं आदि तकनीकी दृष्टिकोण से अवलोकन करते हुए निर्माणकर्ता एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता बृजेश श्रीवास्तव, निर्माणकर्ता एजेंसी के पी.डी.सी. अभियंता नितिश एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button