छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

जनसंपर्क में निकले दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर….

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम नगपुरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अभियान 2025 के तहत दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने ग्राम नगपुरा में जन सम्पर्क कर जन आशीर्वाद मांगा और सभा को संबोधित किया।

जन सम्पर्क के दौरान। घर घर पहुंचकर पंपलेट वितरण किया और भाजपा अधिकृत प्रत्याशी,जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 श्रीमति बीना पवन देशमुख महतेल, जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01से श्रीमति कुलेश्वरी सुखदेव देवांगन सरपंच पद प्रत्याशी सतरूपा निषाद एवं सभी वार्ड पंच प्रत्याशियों हेतु वोट की अपील की।जन सम्पर्क के दौरान जगह जगह प्रत्याशियों का आरती पुष्पहार से स्वागत अभिनंदन किया गया।

निषाद भवन से होकर नगर के विभिन्न चौक चौराहों से होता हुआ रावण भाट्ठा पर समाप्त किया गया जनसैलाब के उत्साह एवं समर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जनता विकास और सुशासन के संकल्प के साथ भाजपा अधिकृत प्रत्याशी को अपार बहुमत से विजयी बनाएगी। क्षेत्र सर्वांगीण विकास हेतु हम सभी कटिबद्ध हैं।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही हमने मात्र 13 महीने में इतने काम किये हैं, जिससे 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का विश्वास हमारी भाजपा की सरकार पर बढ़ा है। मोदी की गारंटी के सभी वादे पूरे किये हैं।

18 लाख परिवारों के लिए पीएम आवास की स्वीकृति, किसानों के धान की कीमत 3100 रूपये प्रति क्विंटल, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी, किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस, 70 लाख माता-बहनों महतारी वंदन योजना का लाभ, तेंदूपत्ता का दाम 5500 रुपया प्रति मानक बोरा, ये सब उनकी सरकार ने किया है।

उन्होंने श्रीरामलला दर्शन योजना से अब तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या और काशी विश्वनाथ के दर्शन लाभ और पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना से प्रदेश के 5.62 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष दस हजार देंगे।आप सबको ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है।

आने वाले 17 तारिक को भाजपा अधिकृत प्रत्याशी भाजपा अधिकृत प्रत्याशी,जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 श्रीमति बीना पवन देशमुख महतेल, जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01से श्रीमति कुलेश्वरी सुखदेव देवांगन सरपंच पद प्रत्याशी सतरूपा निषाद को प्रचण्ड मतों से विजयी बनावे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, बूथ अध्यक्ष ओंकार देवांगन,शिव निषाद, मुकेश माण्डले, श्रीराम सिन्हा, शिव निर्मलकर, हेमलाल देवांगन सुखदेव देवांगन इतवारी राम निषाद पवन महतेल, संदीप चंद्राकर नरेंद्र निषाद गंगाराम यादव बूथ अध्यक्ष रंजीत निषाद शंकर रावत प्रमिला देवांगन गवेन्द्र देवांगन, राजा साहू, डोमेन्द्र साहू हीरेश देशमुख, पप्पू साहू, चेष्टा देशमुख, भगवती देशमुख केवरा देशमुख, लीना साहू,, नेमा देशमुख, प्रिया देशमुख, डीलेश्वरी देशमुख,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button