
भिलाई- दिनांक 20.01.2024 को प्रार्थिया श्रीमति चंद्रीका बंजारे पति बाबूलाल बंजारे उम्र 50 साल निवासी मिलपारा दुर्ग थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की मेरा पति बाबूलाल बंजारे, बहू अश्वनी बंजारे घर पर थे मेरी पड़ोसी दुर्गेश्वरी साहू मीताराईस मिल जहां पर मैं काम करती हूं वहां आकर मुझे बताई कि युवराज गुप्ता तुम्हारे पति एवं बहू के साथ मारपीट किया है, बताने पर मैं तुरंत उसके साथ अपने घर आई और घटना के बारे में पूछने पर मेरी बहू अश्वनी बंजारे बताई कि सुबह करीबन 11:00 बजे युवराज गुप्ता अपने पत्नि के साथ झगडा मारपीट कर रहा था।
जिसके कारण उसकी पत्नी सोनिया गुप्ता डर कर किसी पडोसी के घर छुप गई थी जिसको युवराज गुप्ता ढूंढने हेतु इनके घर आकर मुझको अपनी पत्नी के बारे में पूछताछ किया तब मैं नहीं मालूम होना बताई कहने पर युवराज गुप्ता के द्वारा मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा।
जिसको मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का तथा हाथ में पकडे लकडी के बने खटिया के खुरा से मारपीट किया तथा बीच बचाव करने आये ससुर बाबूलाल बंजारे के साथ भी मारपीट जिससे ससुर बाबूलाल बंजारे के सिर, व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने की रिपोर्ट पर अपराध कंमाक 30/2024 धारा 294, 506, 323 भादवि कायम कर विवेचना दौरान मुर्तजरर बाबुलाल बंजारे का ईलाज दौरान मृत्यु हो गई जिस पर से प्रकरण में धारा 302 जोड़ी गयी।
घटना पश्चात् आरोपी सकुनत से फरार था, घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंद राठौर, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अजय कुमार सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक विजय कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
प्रकरण के आरोपी युवराज गुप्ता के सबंध में सूचना मिली कि आरोपी बिहार से दुर्ग अपने घर वापस आ रहा है, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे थाना लाकर पूछताछ किया गया जिसने उक्त जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय
दुर्ग पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, प्र.आर. अजय विश्वकर्मा, आर. सुरेश कुमार, आर. विकास तिवारी का सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपीः- युवराज गुप्ता पिता अशोक गुप्ता उम्र 38 साल निवासी मिलपारा डिपारापारा वार्ड 38 दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.)
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे