
भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में भिलाई नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों के लिए शैक्षणिक स्वास्थ्य शिविर
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा भिलाई नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों के लिए ‘मिशन लक्ष्मी’ के अंतर्गत 17 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में एक व्यापक शैक्षणिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और निःशुल्क स्त्री रोग निदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में चिकित्सा परामर्शदाताओं द्वारा भिलाई नगर निगम में सफाई कार्य में लगी महिला कर्मचारियों की जांच की जाएगी। इस अवसर पर सीएसआर स्वास्थ्य टीम के साथ बीएसपी-सीएसआर के अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे। परामर्शदाताओं द्वारा एनीमिया और स्त्री रोग कैंसर पर शैक्षणिक सत्र और प्रश्नोत्तर और उसका समाधान सत्र भी आयोजित किया जाएगा।
साथ ही इसमें ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी और अन्य गतिविधियाँ भी शामिल होंगी। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें विभाग और सीएसआर विभाग ने भिलाई नगर निगम की महिला कर्मियों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में आएं और व्यापक शैक्षणिक स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।
इससे पहले भी भिलाई इस्पात संयंत्र ने मिशन लक्ष्मी योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं, सफाईकर्मी, स्कूली बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। मिशन लक्ष्मी योजना, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें विभाग और सीएसआर विभाग द्वारा महिला संविदा कर्मियों के लिए एक संयुक्त पहल है।
उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपनी महिला कर्मियों के कल्याण के उद्देश्य से समय-समय पर कई स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम और जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन करता है। ‘मिशन लक्ष्मी’ ऐसी ही पहलों में से एक है। ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत युवा लड़कियों और महिलाओं को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, आयरन, फोलिक एसिड और एल्बेंडाजोल टैबलेट जैसे स्वास्थ्य पूरक पदार्थों का वितरण और रक्त हीमोग्लोबिन स्तर परीक्षण और पैप स्मीयर जैसी नैदानिक सुविधाओं सहित व्यापक स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।
बीएसपी-सीएसआर और बाल्को मेडिकल सेंटर द्वारा मंगल भवन स्मृति नगर में निःशुल्क स्त्री रोग स्वास्थ्य शिविर
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधि के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, बाल्को मेडिकल सेंटर, नवा रायपुर के सहयोग से 17 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मंगल भवन, स्मृति नगर, भिलाई में एक दिवसीय निःशुल्क स्त्री रोग स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन करेगा।
इस एक दिवसीय शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय में स्त्री रोग सम्बन्धित स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। एक दिवसीय शिविर में बाल्को मेडिकल सेंटर और भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें विभाग के वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ और स्वास्थ्य सलाहकार, बीएसपी-सीएसआर के अधिकारियों के साथ उपस्थित रहेंगे।
शिविर के दौरान, विभिन्न स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने और उनकी रोकथाम के लिए विभिन्न नैदानिक प्रक्रियाएं, काउंसलिंग, जांच और परामर्श आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर एक इंटरैक्शन सत्र का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्थानीय समुदाय के बीच स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य चर्चाएँ, उनके बारे में जागरूकता बढ़ाने और उससे सम्बन्धित संदेहों को स्पष्ट किया जाएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग और एम एंड एचएस विभाग ने स्मृति नगर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आएं और 17 फरवरी को मंगल भवन, स्मृति नगर, भिलाई में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 : मतदान कर्मियों को चिकित्सा सुविधा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
-जनपद पंचायत दुर्ग हेतु 16 को, पाटन हेतु 19 को और धमधा हेतु 22 को मतदान सामग्री का वितरण
दुर्ग / त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 (जिला पंचायत दुर्ग एवं जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा/पाटन) के अंर्तगत पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में सामग्री वितरण/वापसी स्थल पर मतदान दल के कर्मियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग डॉ. मनोज दानी (मोबाईल-93010-50771) को नोडल अधिकारी तथा सिविल सर्जन एवं सह अस्पताल अधीक्षक, दुर्ग हेमन्त साहू (मोबाईल-78796-49648) को सहायक नियुक्त किया गया है।
जिसके अनुक्रम में पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में समय-अनुसूची (कार्यक्रम) अनुसार मतदान कर्मियों को चिकित्सा सुविधा नियत दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत दुर्ग के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दुर्ग में 16 फरवरी 2025 को सुबह 6 बजे मतदान दल को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा और मतदान पश्चात् 17 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे मतदान सामग्री जमा की जाएगी।
इसी प्रकार जनपद पंचायत पाटन के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पाटन में 19 फरवरी 2025 को सुबह 6 बजे मतदान दल को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा और मतदान पश्चात् 20 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे मतदान सामग्री जमा की जाएगी।
जनपद पंचायत धमधा के लिए शासकीय महाविद्यालय सिरनाभाठा धमधा में 22 फरवरी 2025 को सुबह 6 बजे मतदान दल को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा और मतदान पश्चात् 23 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे मतदान सामग्री जमा की जाएगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे